देशभर में मानसून का असर जारी है. वहीं राजधानी दिल्ली और उससे सटे इलाकों में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. बीते दिन यानी 18 अगस्त को बादल छाए रहे और कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत तो मिली लेकिन उमस ने परेशान किया. 

वहीं कई इलाकों में धूप निकलने से गर्मी बढ़ गई. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर का मौसम इसी तरह का रहने वाला है. कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है.

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मंगलवार (19 अगस्त) को भी दिल्ली-एनसीआर का मौसम मिलाजुला रहेगा. कहीं-कहीं हल्की बौछारें गिरेंगी, तो कहीं धूप निकलेगी. उमस लोगों को परेशान करती रहेगी. बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर एरिया गुजरात में भारी बारिश करा रहा है और उसका असर दिल्ली-एनसीआर पर भी पड़ सकता है.

दिल्ली का तापमान और मौसम का पूर्वानुमान

दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले दो दिन यानी 20 और 21 अगस्त को आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग ने साफ किया है कि दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल लोगों को बारिश और उमस दोनों से जूझना होगा.

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार 

फिलहाल हल्की बारिश के कारण राजधानी और सटे इलाकों में लोगों को साफ हवा मिल रही है. पीटीआई के अनुसार, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार मंगलवार (19 अगस्त) सुबह 7 बजे तक दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 85 दर्ज किया गया, जबकि एनसीआर में फरीदाबाद 93, गुरुग्राम 98, गाजियाबाद 102, ग्रेटर नोएडा 87 और नोएडा 95 रहा. राजधानी के 8 इलाकों में AQI 100 से ऊपर पाया गया, जिनमें वजीरपुर 170, शादीपुर 148, सोनिया विहार 139, पंजाबी बाग 134, जहांगीरपुरी 116, आनंद विहार 113, द्वारका सेक्टर-8 में 103 और नॉर्थ कैंपस-डीयू में 104 अंक शामिल हैं.