Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today: दिल्ली-एनसीआर में कड़कड़ाती ठंड का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आज भी कोल्ड डे रहने का अनुमान है. इससे पहले बुधवार को लगभग एक हफ्ते के बाद थोड़ी देर के लिए हल्की धूप निकली. मौसम विभाग ने आज से आसमान के साफ रहने और धूप निकलने की संभावना जताई है. हालांकि अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी और तीन से चार दिनों तक शीत लहर चल सकती है.


मंगलवार की तुलना में बुधवार को दिल्ली में कम ठंड पड़ी, लेकिन कोल्ड डे जैसी स्थिति बरकरार रही. आईएमडी के अनुसार जनवरी में अभी तक सात ठंडे दिन दर्ज किए गए हैं, जो कम से कम एक दशक में सबसे ज्यादा हैं. आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने बताया कि दिल्ली में इस महीने 12 दिन अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है. 2003 में ऐसा 18 बार हुआ था. उन्होंने बताया कि कोल्ड डे की स्थिति बनने के पीछे मुख्य वजह बादल के छाए रहना है.


दिल्ली में आए हैं अब तक सात पश्चिमी विक्षोभ


दिल्ली में इस साल जनवरी में अब तक सात पश्चिमी विक्षोभ आए हैं, जबकि इस महीने में सामान्य तौर पर तीन से चार बार पश्चिमी विक्षोभ आते हैं. पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश होने से हवा में नमी बढ़ गई, जिससे दिनों में कम तापमान के बीच कोहरा छाया रहा. फिलहाल 2 फरवरी तक बारिश की संभावना नहीं है. इससे पहले दिल्ली में बारिश का रिकॉर्ड भी टूटा था और जनवरी के महीने में 122 सालों के बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है.


बुधवार को सामान्य से 6 डिग्री कम रहा अधिकतम तापमान


वहीं दिल्ली में पिछले 29 सालों में इस बार सबसे कम कोहरा पड़ा है. मौसम विभाग के मुताबिक साल 1991-92 के बाद यह पहला मौका है, जब दिसंबर और जनवरी के महीने में इतना कम कोहरा देखने को मिला हो. आपको बता दें कि आईएमडी ) के अनुसार ‘ठंडा दिन’ तब होता है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम हो. दिल्ली में बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 कम 5.8 और अधिकतम तापमान सामान्य से 6 कम 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक रहा.



दिल्ली में आज भी कोल्ड डे कंडिशन


दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कोल्ड डे रहना वाला है. वहीं नोएडा में आज अधिकतम तापमान 19.1 और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धूप निकलने की संभावना है. जबकि गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 14 और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां धुंध छाई रहेगी और दिन में मौसम साफ हो जाएगा. इन सभी जगहों पर ठंड के साथ-साथ सुबह में कोहरा देखने को मिलेगा.



दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब


दिल्ली में वायु प्रदूषण फिर से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार आज दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में 315 है. वहीं नोएडा में एक्यूआई 174 के साथ मध्यम श्रेणी में है. जबकि गुरुग्राम में भी मध्यम श्रेणी में 131 है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें-


Budget 2022: केंद्र सरकार इस साल भी पेश करेगी डिजिटल बजट, जानें किस तरह होगी छपाई?


Gurugram Fraud Case: गुरुग्राम में फाइनेंस कंपनी से 2.18 करोड़ रुपये ठगने का आरोपी तीन साल बाद हुआ गिरफ्तार