Delhi-NCR Weather & Pollution Today: दिसंबर का आधा महीना जा चुका है और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में ठंड अब शबाब पर है. दिन में भी सर्दी का एहसास होने लगा है और रातें भी और ज्यादा ठंडी हो रही हैं. लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं आज मौसम में बदलाव का पूर्वानुमान है. आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. सुबह के समय कोहरा या धुंध भी रहेगी. आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.


दिल्ली-एनसीआर का आज का तापमान


बता दें कि दिल्ली में आज मिनिमम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आज न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. नोएडा में आज मिनिमम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.0 रहने का पूर्वानुमान है. वहीं सुबह के समय कोहरा भी छाया रहेगा. हालांकि दिन में हल्की धूप निकलने के साथ आसमान साफ हो जाएगा. दिल्ली से सटे गाजियाबाद में आज मिनिमम तापमान 9.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है.


आज से प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने की संभावना


जहां तक प्रदूषण की बात है तो दिल्ली-एनसीआर में पिछले 3 दिनों से मौसमी दशाओं का साथ न देने की वजह से हवा खराब चल रही थी लेकिन आज से इसमें सुधार होने की संभावना है. वायु मानक एजेंसी SAFAR के मुताबिक हवाओं की दिशा उत्तर-पश्चिम की बनी हुई है. गौरतलब है कि  हवा की रफ्तार कम है इस कारण प्रदूषकों को फैलने में मदद नहीं मिल रही है. हालांकि आज से हवा की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद है जिससे प्रदूषकों को फैलने में मदद मिलेगी. बता दें कि पिछले 24 घंटों में हवा में पीएम 10 का स्तर 284 और पीएम 2.5 का स्तर 168 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज से दिल्ली-एनसीआर वासियों को प्रदूषित हवा से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें


Bihar Weather Today: बिहार में गिरने लगा पारा, पूर्णिया में धुंध बढ़ी, गया में सबसे अधिक ठंड, जानें कैसा होगा आज का मौसम


Firozabad News: पैसों की लालच में युवक ने अपने ताऊ की लड़की से की शादी, जब मामला सामने आयो तो...