Delhi-NCR Temperature: इस साल दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में जोरदार ठंड पड़ी और कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया. अब सर्दी से बहुत राहत मिल चुकी है. इस बीच तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले करीब दो सप्ताह से दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है. फरवरी का औसत अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस है. लेकिन इस बार फरवरी के तीसरे सप्ताह में ही अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के पार हो चुका है. 28 फरवरी तक 29 डिग्री सेल्सियस को छू लेने का अनुमान है.

वहीं न्यूनतम तापमान भी 10 से 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और फरवरी का महीना खत्म होने तक 12 से 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की संभावना है. इस हिसाब से मार्च के तीसरे सप्ताह तक अधिकतम तापमान 36 से 37 और न्यूनतम 16 से 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. इसकी वजह से गर्मी में पसीना छूटना तय है. दूसरी तरफ भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार गुरुग्राम में शुक्रवार तक अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. इससे पहले मंगलवार अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

25 फरवरी से सक्रिय होगा एक और पश्चिमी विक्षोभ

वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो अधिक 10.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. गुरुग्राम में मंगलवार को मौसम साफ रहा और धूप निकली, लेकिन 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हवा चली. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ और राजस्थान पर इसके प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव के कारण 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है. साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है. इस बीच 25 फरवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है.

मध्यम श्रेणी में है गुरुग्राम में एक्यूआई 

आज दिल्ली-गुरुग्राम में बादल छाए हैं और आने वाले 3 से 4 दिनों में बारिश की संभावना है. गुरुग्राम में फरवरी के महीने में अब तक सामान्य 10.7 मिमी के मुकाबले 7.1 मिमी बारिश हुई है. दूसरी तरफ वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) की बात करें तो मध्यम श्रेणी में है. बुधवार को एक्यूआई 135 रिकॉर्ड हुआ है. आने वाले दिनों में बारिश होने के बाद गुरुग्राम के वायु गुणवत्ता सूचकांक में और सुधार होने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-

Delhi News: पूर्वी दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई करेंगे छात्र, सिर्फ इतने बच्चों का होगा एडमिशन

Gurugram: सड़कों से हटेंगे 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन, इस तारीख से बढ़ेगी सख्ती