Delhi-NCR Rains: दिल्ली-एनसीआर के आसमान में इस समय बादल छाए हुए हैं. कुछ इलाकों में हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. ठंडी हवाओं के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दो दिनों से दिल्ली में इसी तरह का मौसम है. कभी हल्की बारिश होती है तो कभी कहीं से थोड़ी देर के लिए सूर्य देव के दर्शन हो जाते हैं. कुल मिलाकर दिल्लीवालों को फिलहाल गर्मी से राहत मिली हुई है.

 तीन दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसमभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने  शनिवार और रविवार को भी हल्की बारिश का अनुमान जताया है. बादल छाए रहने और हल्की बारिश की वजह से दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिलने के आसार हैं. 

अगस्त में सबसे अधिक बारिश के आसारबता दें कि दिल्ली में पिछले महीने यानी जुलाई में उम्मीद से कम बारिश दर्ज की गई, लेकिन अगस्त का महीना दिल्ली में बारिश के लिहाज से सबसे अच्छा माना जाता है. दिल्ली में हर बार अगस्त में सबसे  अधिक बारिश होती है. इस बार भी अच्छी बारिश के आसार हैं.

प्रदूषण में भी दर्ज हुई गिरावटवहीं हल्की बारिश और हवाओं के दरम्यान दिल्ली के प्रदूषण स्तर में भी गिरावट दर्ज की गयी है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि सुबह 7 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 92 दर्ज किया गया. बता दें कि 0-50 के बीच का एक्यूआई सबसे अच्छा, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच का मध्यम, 201-300 के बीच का खराब, 301-400 के बीच का बहुत खराब और 401-500 के बीच का गंभीर माना जाता है. वहीं यदि तापमान दी बात करें तो आईएमडी के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं, गुरुवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह भी पढ़ें:

Delhi Police Traffic Advisory: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन आज, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर जानें से बचें

Delhi News: दिल्ली के लोगों को मिलेगी प्रीमियम बस सेवा, कैब तरह ऑनलाइन बुक होंगी सीट