NCR News: अगर आप ग्रेटर नोएडा में रहते है और आपको अपने घर या सोसाइटी के आस पास सी एंड डी यानी कंस्ट्रक्शन और डिमोलिशन वेस्ट नजर आता है तो अब आपको इसके उठवाने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी. क्योंकि ग्रेटर नोएडा को सी एंड डी कंस्ट्रक्शन वेस्ट फ्री बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने विशेष अभियान शुरू किया है. जिसके तहत हर सेक्टर के लिए दिनों के हिसाब से एक शेड्यूल जारी किया है, और अगर आपके आसपास सीएंडडी वेस्ट दिखे है. तो आप अपने इलाके के तय शेड्यूल से एक दिन पहले इसकी सूचना प्राधिकरण को देकर वेस्ट को उठवा सकते है.
कैसे उठवाए वेस्टअब आपके मन में भी सवाल होगा की आखिर इस मलबे को उठवाना कैसे है, दरअसल इसके लिए प्राधिकरण की ओर से नंबर जारी किए गए है, जिसपर कॉल करके आप वेस्ट उठवा सकते है. ग्रेटर नोएडा निवासी या तो वेस्ट को खुद कलेक्शन सेंटर भिजवा सकते है या फिर हेल्पलाइन नंबर 9315906083 पर कॉल करके एजेंसी को सूचना दे सकते है. एजेंसी के खुद आपके यहां से सी एंड डी वेस्ट ले जाएगी, लेकिन इसके बाद भी अगर किसी ने इधर-उधर कचरा फेंका तो उसपर प्राधिकरण की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा.
आठ जगहों पर बने हैं कलेक्शन सेंटरबता दे की सी एंड डी वेस्ट उठवाने के लिए आठ जगहों पर कलेक्शन सेंटर बनवाए गए हैं, यह कलेक्शन सेंटर सेक्टर 10-12, सेक्टर एक, सिग्मा टू, अल्फा टू, बीटा वन, डेल्टा थ्री, नॉलेज पार्क थ्री व इकोटेक 12 में बने हैं,इन कलेक्शन सेंटर को ले कर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक सलिल यादव ने बताया कि यह सिर्फ सी एंड डी वेस्ट के लिए क्लेक्शन सेंटर हैं, यह कूड़े के कलेक्शन प्वाइंट नहीं हैं, इसलिए इन सेंटरों पर लोग कूड़ा न डाले, अगर किसी को अपना सी एंड डी वेस्ट उठवाना है तो वो खुद या प्राधिकरण की ओर से जारी नंबर पर कॉल करके उठवा सकते हैं.
वेस्ट उठाने का क्या है शेड्यूलग्रेटर नोएडा में वेस्ट उठाने के लिए एक तय शेड्यूल बनाया गया है, जिसमे 1 अप्रैल से 4 अप्रैल तक जीटा वन, जीटा टू, ज्यू वन व ज्यू टू से वेस्ट उठाया जाएगा, 5 से 8 अप्रैल तक अल्फा वन, डेल्टा थ्री, सिग्मा थ्री, सिग्मा फोर, 9 से 12 अप्रैल तक पी थ्री, पी फोर, ओमीक्रॉन वन, ओमीक्रॉन वन ए, 13 से 16 अप्रैल तक बीटा वन, बीटा टू, म्यू वन, म्यू टू, 17 से 20 अप्रैल ईटा वन, ईटा टू, ज्यू थ्री, स्वर्णनगरी21 से 24 अप्रैल डेल्टा वन, डेल्टा टू, ओमीक्रॉन टू, ओमीक्रॉन थ्री,25 से 28 अप्रैल गामा वन, गामा टू, सेक्टर 36, सेक्टर 37, 29 से 30 अप्रैल तक अल्फा टू, सिग्मा वन, सिग्मा टू से वेस्ट उठाया जाएगा.
वेस्ट से बनेगी टाइल्सग्रेटर नोएडा में पहला सी एंड डी वेस्ट प्लांट सेक्टर ईकोटेक थ्री में बन रहा है, यह लगभग 18 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा, सी एंड डी वेस्ट को यहां प्रोसेस करके इस वेस्ट से टाइल्स बनाया जाएगा, इस मलबे से लोहे को अलग करके रीसाइकिल किया जाएगा, जबकि डस्ट का इस्तेमाल गड्ढों को भरने और रोड निर्माण में किया जाएगा, इस प्लांट की के जरिए एक दिन में लगभग 100 टन मलबा प्रोसेस किया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें:
Delhi CNG Price Hike: दिल्ली में आईजीएल ने सीएनजी के 2.5 प्रति किलो बढ़ाए दाम, जानें नई कीमत