Delhi Noida DND: दिल्ली-नोएडा को सीधे जोड़ने वाले फ्लाईओवर पर गड्ढों को भरने और स्ट्रीट लाइट लगाने का काम तेज कर दिया गया है. दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले इस फ्लाईओवर को लाइफलाइन माना जात है. 20 साल पहले अपने निर्माण के साथ ही इसने अपनी उपयोगिता साबित कर दिया था. हालांकि प्रशासन की लापरवाही और खराब रखरखाव के कारण यह काफी समय जर्जर अवस्था में पहुंच चुका था. हालांकि अभी भी 9.2 किमी. लंबे इस इस मुख्य सड़क पर अभी पब्लिक टॉयलेट, रेलिंग और साइनबोर्ड की हालत बदतर हैं, जिससे यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 


दिल्ली-नोएडा फ्लाईओवर के मरम्मत के काम को लेकर अधिकारियों का यह है कहना 
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, नोएडा प्राधिकरण ने पिछले हफ्ते एक मीटिंग के लिए डीएनडी प्रबंधन को बुलाया था. उन्होंने आगे कहा कि नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (एनटीबीसीएल) को इस महत्वपूर्ण लिंक के रखरखाव के काम में तेजी लाने के लिए कहा गया है. जबकि सीनियर अधिकारी ने रखरखाव के आदेश के संबंध में कहा कि नोएडा प्राधिकरण ने इस कम के लिए दबाव डाला है. 


वहीं एनटीबीसीएल के अधिकारी ने रखरखाव और निर्माण के संबंध में कहा कि यह एक सामान्य रखरखाव का हिस्सा था, जो हमेशा किया जाता है. वहीं अधिकारी ने आगे कहा कि हमने सड़क के निर्माण और रखरखाव का कम किसी के कहने से नहीं किया बल्कि हमें जो आदेश दिया गया था, उसी के तहत यह एक नियमित काम का हिस्सा है. वहीं एक अन्य अधिकारी ने स्ट्रीट लाइट को लेकर कहा कि इस सड़क पर मौजूद सभी ख़राब स्ट्रीट लाइटों बदला जा रहा है, जल्द ही हम इस काम को पूरा कर लेंगे. यात्रियों को आने वाले समय में लाइट को लेकर किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. 


यात्रियों ने कहा डीएनडी पर सिर्फ गड्ढों को भरने से नहीं चलेगा काम 
यहां से गुजरने वाले नियमित यात्रियों का कहना है कि डीएनडी फ्लाईओवर पर सिर्फ गड्ढों के भरना स्थायी समस्या का हाल नहीं है. बल्कि इस पर बड़े स्तर पर और मरम्मत की जरुरत है. वहीं राकेश झा और नोएडा निवासी ब्रजेश शर्मा जो रोजाना इस डीएनडी से आवाजाही करते हैं, उन लोगों का कहना है कि, गड्ढों को भरना और स्ट्रीट लाइट लगाना एक नियमित प्रक्रिया है, लेकिन विभागों को यह सुनश्चित करने की जरुरत है कि काम समय से हों. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि भले ही यह सब काम हो रहा है लेकिन लेकिन पब्लिक टॉयलेट और साईनबोर्ड अभी बुरी हालत में हैं, उनके रखरखाव पर भी ध्यम देने की जरूरत है. 


यह भी करें: '


Delhi Book Fair: दिल्ली में 8 जनवरी से शुरू होने वाले विश्व पुस्तक मेला कोरोना के चलते स्थगित, जानिए पूरी खबर


Delhi Dengue Case: साल 2021 में डेंगू के 9613 मामले सामने आये, जबकि डेंगू से हुई 23 मौतें