Delhi-NCR CNG Station: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार डीजल गाड़ियों की संख्या कम करना चाहती है. इसके लिए सीएनजी स्टेशनों को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. हालांकि एनसीआर में पारस्परिक सामान्य परिवहन समझौते के लिए बनी समिति का कहना है कि एनसीआर में सीएनजी स्टेशनों की संख्या पर्याप्त नहीं है, इसलिए एक साल के अंदर यहां 40 से 50 सीएनजी स्टेशन खोलने का लक्ष्य रखा गया है.


एनसीआर में शामिल राज्यों के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का कहना है कि इसके लिए चरणबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है. खासकर यूपी, हरियाणा, राजस्थान को विशेष तौर पर प्रयास करने होंगे. मौजूदा समय में दिल्ली के अंदर सीएनजी स्टेशन की संख्या कुछ बेहतर है, लेकिन एनसीआर के बाकी हिस्से में पर्याप्त स्टेशन नहीं हैं. पारस्परिक सामान्य परिवहन समझौते के तहत तीन 3 साल में दिल्ली-एनसीआर के जिलों में जब सिर्फ सीएनजी, इलेक्ट्रिक और स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल की समय-सीमा तय की गई हो, ऐसे में एनसीआर के बाकी जिलों को सात साल में लक्ष्य को हासिल करना होगा.


जल्द शुरू करें सीएनजी पंप: मंत्रालय


इसे देखते हुए एनसीआर प्लानिंग बोर्ड भी निर्धारित लक्ष्य के तहत मिनिस्ट्री ऑफ पेट्रोलियम और नैचुरल गैस के माध्यम से सीएनजी स्टेशन को सुविधा प्रदान करने की दिशा में प्रयास कर रहा है. एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने भी एनसीआर में शामिल राज्यों को सीएनजी स्टेशन खोलने के लिए जमीन और दूसरी एनओसी मुहैया कराने के संबंध में सहयोग के लिए कहा है. इसके साथ ही मंत्रालय के माध्यम से पेट्रोलियम कंपनियों से कहा है कि वे आवंटित जिलों में जल्द से जल्द सीएनजी पंप शुरू करें.


ये भी पढ़ें-


Delhi E-Buses: दिल्ली में अगले सप्ताह से चलेंगी 125 ई-बसें, सीएम अरविंद केजरीवाल दिखाएंगे हरी झंडी


Delhi GST: दिल्ली में अप्रैल में 2,898 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन, इकोनॉमी में सुधार के संकेत