Delhi News: अमेरिका की क्रेंद्रिय खुफिया एजेंसी सीआईए में भारतवंशी नंद मूलचंदानी को बड़ा पद मिला है. खास बात ये है कि मूलचंदानी दिल्ली के स्कूल से पढ़ें हैं. दिल्ली के स्कूल में पढ़ाई करने वाले सिलिकॉन वैली के भारतीय-अमेरिकी आईटी विशेषज्ञ नंद मूलचंदानी को अमेरिका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) में पहला मुख्य तकनीकी अधिकारी नियुक्त किया गया है.

मूलचंदानी सीआईए के पहले मुख्य तकनीकी अधिकारी निदेशक विलियम जे बर्न्स ने सोशल मीडिया पर इस प्रतिष्ठित पद की घोषणा की. सीआईए के अनुसार, मूलचंदानी के पास सिलिकॉन वैली में विशेषज्ञ के तौर पर काम करने का 25 वर्षों का अनुभव है. सीआईए ने ट्वीट किया, "सीआईए निदेशक विलियम जे. बर्न्स ने नंद मूलचंदानी को सीआईए का पहला मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त किया है. 25 सालों से ज्यादा के अनुभव के साथ मूलचंदानी यह सुनिश्चित करेंगे कि एजेंसी सीआईए के अभियानों में अत्याधुनिक और नई तकनीकों का लाभ उठाए."

मूलचंदानी के पास 25 सालों से ज्यादा का अनुभव सीआईए ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "सिलिकॉन वैली के साथ ही रक्षा विभाग में काम करने के 25 सालों से ज्यादा के अनुभव के साथ नंद मूलचंदानी सीआईए में निजी क्षेत्र, स्टार्टअप और सरकार की दक्षता को लेकर आएंगे." इस दौरान मूलचंदानी ने कहा, "मैं इस भूमिका में सीआईए में शामिल होकर सम्मानित महसूस करता हूं और एजेंसी के तकनीकविदों और डोमेन विशेषज्ञों के अद्भुत टीम के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं. जिन्होंने व्यापक प्रौद्योगिकी रणनीति बनाने में मदद करने के लिए विश्व स्तरीय बुद्धिमता और क्षमताएं प्रदान की हैं."

Delhi: ज्यादा लेट फीस लेने वाले स्कूलों पर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त, सरकार को दिया यह निर्देश

ब्लूबेल्स इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाईनंद मूलचंदानी की शुरुआती पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के ब्लूबेल्स इंटरनेशनल स्कूल से हुई है. मूलचंदानी ब्लूबेल्स स्कूल से 1979 से 1987 तक शिक्षा ली है. इसके बाद उन्होंने कोर्नेल से कम्प्यूटर विज्ञान और गणित में डिग्री ली, स्टैनफोर्ड से प्रबंधन में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली और हार्वर्ड से लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री हासिल की है. 

Delhi-NCR Weekly Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में 'लू' की लहर से मिली मुक्ति, जानें- अब पूरे हफ्ते कैसा रहेगा मौसम