Delhi Murder Case: दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में सोमवार को विशेष समुदाय के एक युवक द्वारा नाबालिग लड़की की हत्या के बाद मृतका की दोस्त भावना ने बड़ा खुलासा किया है. दरअसल, मृतका की दोस्त ने बताया कि, कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम कॉल और वॉइस नोट के जरिए साहिल ने लड़की को मारने की धमकी दी थी. मृतका की दोस्त भावना ने बताया कि, नीतू के जन्मदिन के लिए शॉपिंग करनी थी तो वो शाम को मेरे घर फ्रेश होने आई थीं. लगभग 8:30 बजे हम यहां से निकल गए थेऔर उसी रात साहिल ने उसे मार दिया. मैंने परिवारवालों  को करीब 9:30 बजे बताया कि वो मर गई है.


भावना ने आगे बताया कि, साहिल से दो दिन पहले बात हुई थी जब वो पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे रहा था. पीड़िता मेरे ही फोन से अपना इंस्टाग्राम चलाती थी. वो इंस्टाग्राम कॉल मेरे फोन से ही करती थी. साहिल ने बोला था मैं तुझे मार डालूंगा. मेरे फोन में वॉइस नोट भी है, जिसमें साहिल उसे धमका रहा है. वहीं भावन ने कहा कि, उसने घर वालों को धमकी के बार में नहीं बताया था, क्योंकि उसे डर था कि उसकी मम्मी उसे मारेंगी.  


क्यों जरूरी है भावना की बातें जनाना
ये साक्षी की वो दोस्त है जिसके घर लड़की मौत से कुछ घंटे पहले तक थी.
ये वो दोस्त है जिसके फोन से इंस्टाग्राम से लड़की और साहिल से बात होती थी.
इसके फोन में वो वॉइस नोट है जिसमें साहिल ने लड़की को धमकाया है.


आरोपी ने कहा उसे नहीं है कोई पछतावा


बता दें कि दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 29 मई केा एक नाबालिग लड़की के हत्यारोपी को घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने कर लिया है. आरोपी साहिल ने पुलिस की पूछताछ में अपना जुर्म भी कर लिया है, लेकिन उसे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है. उसने पुलिस को बताया कि साक्षी कई दिनों से उसे नजरअंदाज कर रही थी. इस बात को लेकर वह नाराज चल रहा था.


यह भी पढ़ें: Delhi Murder Case: 'गली-गली केरला स्टोरी', दिल्ली में नाबालिग हिंदू लड़की की हत्या पर भड़के BJP नेता कपिल मिश्रा