Delhi Murder: मयूर विहार इलाके में चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, बदला लेने के लिए किया मर्डर
Delhi Murder: राजधानी दिल्ली में कल देर रात युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है.

Delhi Murder: राजधानी दिल्ली में कल देर रात युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि कुछ दिन पहले हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू में जुट गयी है. घटना मयूर विहार (Mayur Vihar) इलाके के त्रिलोकपुरी की है. परिजनों ने बताया 26 वर्षीय वसीम पेशे से जिम संचालक था और कल देर रात दवाई लेने गया था जहां पर कुछ युवकों ने उसे घेर कर चाकू से गोद दिया और फरार हो गए. परिवार का आरोप है कि रईस और उसका भाई इलाके में ही सट्टे का कारोबार करते हैं और आपराधिक प्रवत्ति के हैं. कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर दोनों तरफ से कहासुनी हो गई थी और उसी का बदला लेने के लिए वसीम की हत्या कर दी गयी.
हत्या के चार आरोपियों की धर पकड़ तेज
वसीम के भाई ने बताया कि आरोपी वसीम की बहन को ब्लैकमेल कर रहा था जिसका पता वसीम को चल गया था. इस मामले को लेकर वसीम और आरोपी का विवाद चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चारों आरोपियों की धर पकड़ कार्रवाई को तेज कर दिया है. आपको बता दें कि इलाका सट्टे कारोबार के कारण पहले भी सुर्खियों में आ चुका है. पिछले साल दिसंबर महीने में शाहिद नामक शख्स को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया था. घटना के पीछे सट्टे के कारोबार को वजह माना गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















