Delhi News: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत इंडियन ऑयल, बीपीसीएल और आइओसीएल के माध्यम से दिल्ली में अब तक 2,57,000 से अधिक गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं. इसकी जानकारी दिल्ली बीजेपी कार्यालय के मंगलवार (25 मार्च) को हुए खास कार्यक्रम में साझा की गई. इस काम को राजधानी के अलग अलग डिस्ट्रीब्यूटर्स के सहयोग से 2,060 जगहों पर विशेष शिविर लगाकर पूरा किए जाने का दावा किया गया है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के चेयरमैन, राकेश प्रजापति ने इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे उन परिवारों तक योजना का लाभ पहुंचाने में सहायता करें, जहां अब तक गैस कनेक्शन नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि जिन घरों में अभी भी गैस का चूल्हा नहीं है, वहां योजना के तहत निःशुल्क गैस सिलेंडर, चूल्हा और रेगुलेटर कार्यकर्ताओं के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए उपभोक्ताओं को केवल एक आसान प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
सम्मान समारोह का आयोजनइस कार्यक्रम में लाभार्थी योजना विभाग और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के समर्पित कार्यकर्ताओं के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया. इस सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को भी शामिल होना था, लेकिन वे दिल्ली बजट पेश होने के चलते संबंधित व्यस्तताओं के कारण कार्यक्रम में नहीं जुड़ पाए. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
योजना से जुड़े कार्यकर्ताओं को किया गया सम्मानितहालांकि संगठन मंत्री पवन राणा , प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता कांगड़ा, प्रदेश मंत्री विनोद बछेती और सारिका जैन, पूर्व उपमहापौर अवतार सिंह समेत कई चेहरे विशेष रूप से कार्यक्रम में उपस्थित रहे. यह आयोजन को उज्ज्वला योजना से जुड़े कार्यकर्ताओं के योगदान को सम्मानित करने और योजना को और ज्यादा प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली में मंगलवार रहा सीजन का सबसे गर्म दिन, आज आसमान से बरसेगी आग! अगले 3 दिन तक कैसा रहेगा मौसम?