Delhi Mohalla Clinic News: दिल्ली विधानसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बज चुका है. दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इससे पहले राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. ऐसे में इस बार चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी के लिए 'मोहल्ला क्लिनिक' सबसे बड़ा मुद्दा बन चुका है.
'आप' प्रमुख का दावा है कि उनकी सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया है. लोगों को सबसे ज्यादा लाभ पहुंचाया है, लेकिन एक आरटीआई रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल मोहल्ला क्लिनिकों में 28 फीसदी तक मरीजों में गिरावट आ चुकी है, जो साल 2023 के मुकाबले में काफी कम रहा.
जानकारों ने क्या कहा?इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, डॉक्टरों और विशेषज्ञों का कहना है कि मोहल्ला क्लिनिकों में यह गिरावट मुख्य रूप से दवाइयों की कमी के कारण है. इसके ऊपर कई जगहों पर डॉक्टर भी नहीं मिलते, इस वजह से भी मोहल्ला क्लिनिक में लोगों की कमी देखी जा रही है. बता दें मोहल्ला क्लिनिक में दवाइयों की कमी को लेकर बीजेपी ने पिछले साल 'आप' सरकार पर जमकर निशाना भी साधा था.
वहीं अब आंकड़े बता रहे हैं कि 2023 में 1.94 करोड़ लोगों ने दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक में इलाज करवाया था, लेकिन पिछले साल यह आंकड़ा गिरकर 1.39 करोड़ तक पहुंच गया. राजधानी में 546 मोहल्ला क्लिनिक हैं और वर्तमान में वहां 60 फीसदी से ज्यादा महिला डॉक्टर मौजूद हैं. ऐसे में दावा किया गया कि इसी वजह से महिला मरीज आराम से अपना इलाज करवा पाती हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े?फिलहाल अभी मोहल्ला क्लिनिक में मरीजों की संख्या कम हुई है, लेकिन शुरूआती कुछ सालों तक यहां मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिला रहा था और स्थिति भी बेहतर थी. रिपोर्ट के अनुसार, 2019 से अब तक 2.42 करोड़ अप्वाइंटमेंट पुरुषों द्वारा किए गए थे, वहीं महिलाओं का आंकड़ा 3.02 करोड़ रहा.
वहीं आरटीआई डेटा के अनुसार, 2019 में पुरुषों द्वारा 15.14 लाख और महिलाओं द्वारा 20.53 लाख अप्वाइंटमेंट किए गए, लेकिन कोविड के साल 2020 और 2021 में यह संख्या कम हो गई. हालांकि, 2022 में बढ़ोतरी हुई. इस दौरान पुरुषों द्वारा 52.36 लाख और महिलाओं द्वारा 68.34 लाख अप्वाइंटमेंट किए गए.
बता दें 2023 में यह आंकड़ा और भी बढ़ गया. इस दौरान पुरुषों द्वारा 85.85 लाख और महिलाओं द्वारा 1.08 करोड़ अप्वाइंटमेंट किए गए. हालांकि, 2024 में मोहल्ला क्लिनिकों में पुरुषों द्वारा 64.17 लाख और महिलाओं द्वारा 75.48 लाख अप्वाइंटमेंट किए गए. जो पिछले साल की तुलना में क्रमशः 25.2 प्रतिशत और 30.5 प्रतिशत की गिरावट है.
मोहल्ला क्लिनिक ने खींचा लोगों का ध्यानदरअसल, आम आदमी पार्टी सरकार के स्वास्थ्य ढांचे का केंद्र बिंदु रहा मोहल्ला क्लिनिक पहली बार अक्तूबर 2015 में स्थापित किए गए थे. तब से क्लिनिक आम बीमारियों वाले मरीजों के लिए पहला केंद्र हैं. साथ ही इस पहल ने दुनिया भर के कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिनमें संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान भी शामिल हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस पहल की तारीफ करते हुए एक पत्र भी लिखा था.