Delhi News: पर्यावरण और बुनियादी ढांचे का निरीक्षण करने के लिए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा अपनी पूरी टीम के साथ सड़क पर उतरे नजर आए. धौला कुआं से दौला टोल प्लाजा तक करीब 30 किलोमीटर का रास्ता सिरसा ने तय किया. सिरसा का साथ देने कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे. 

निरीक्षण के दौरान सिरसा 33 किलोमीटर के इस रास्ते में बने 6 पॉइंट्स पर रुके और अपने अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग लेते हुए नज़र आए. मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा इस फ्लाईओवर को लेकर आपत्ति जताते हुए नजर आए. ये फ्लाईओवर गुरुग्राम की तरफ जाता है और जिस लोकेशन पर बनाया गया है उससे ट्रैफिक मर्ज होता है जिससे ये कट बहुत खतरनाक भी हो जाता है. 

ऐसे करीब 6 चोक पॉइंट का पर्यावरण मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ दौरा किया और समाधान देने के लिए अधिकारियों को बुधवार तक का वक्त भी दिया है. प्रदूषण की समस्या की जड़ क्या है, समाधान क्या है सभी पर बात की गई और अधिकारियों को फिलहाल बुधवार को दोबारा इस ही जगह पर मीटिंग के लिए बुलाया गया है.

कम होगा दिल्ली में प्रदूषण स्तरपर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, "जहां हम खड़े हैं ये दिल्ली गुड़गांव है जिसे दिल्ली की लाइफलाइन कहा जाता है. यहां कंस्ट्रक्शन का काम लंबे समय से चल रहा है जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है." उन्होंने आगे कहा कि कुछ डायवर्शन करेंगे जिससे बॉटल नेक को हटाया जाए. इस जगह और हर जगह मिट्टी ही मिट्टी है, प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ता है इससे. यहां हरियाली होनी चाहिए. एनएचएआई, एयरपोर्ट ऑथोरिटी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी जैसी ऑथोरिटी पर्यावरण विभाग के अंदर जवाबदेह हैं. इस बार प्रदूषण का स्तर दिल्ली में कम होगा. 

बीजेपी के मौजूदा विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, "एनएच 48 का दौरा किया गया जिसके लिए संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया. एक हफ्ते में डस्ट मिटिगेशन के समाधान देने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा है. 

पिछली सरकार में धीमे हो गए थे प्रोजेक्ट- कैलाश गहलोतकैलाश गहलोत ने कहा कि परिवहन मंत्री रहते हुए कुछ प्रोजेक्ट फंड ना होने के कारण धीमे हो गए थे, अब काफी सारा बजट दिया गया है. एनएचएआई, पीडब्ल्यूडी को ट्रैफिक की वॉल्यूम बराबर रखने पर ध्यान देना चाहिए. जैसे महिपालपुर ट्रैफिक जहां मिलता है उस जगह पर घंटों का जाम होता है. हमें इन जगहों पर काम करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें

दिल्ली में पानी संकट से कैसे निपटेगी सरकार? मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया एक्शन प्लान