Delhi Latest News: दिल्ली सरकार राजधानी के सीवरेज सिस्टम को बेहतर और स्वच्छ बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने मेजर पी. कुमार मार्ग पर C2C ब्लॉक स्थित BSES कार्यालय के पास मुख्य परिधीय सीवर लाइन के कार्य का उद्घाटन किया. यह प्रोजेक्ट इलाके के लोगों को गंदे पानी की निकासी की समस्या से राहत दिलाने के लिए शुरू किया गया है.

“स्वच्छ दिल्ली, विकसित दिल्ली” के लक्ष्य की ओर कदमउद्घाटन के दौरान मंत्री आशीष सूद ने कहा कि “बुनियादी सुविधाओं के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है. ‘स्वच्छ दिल्ली, विकसित दिल्ली’ के संकल्प के साथ हम निरंतर प्रगति की ओर बढ़ रहे हैं.”

दिल्ली में बढ़ती आबादी और शहरीकरण के कारण कई इलाकों में सीवर व्यवस्था पुरानी और जर्जर हो गई है, जिससे जलभराव और गंदगी की समस्या होती है. इसे ध्यान में रखते हुए सरकार जगह-जगह नई सीवर लाइनें बिछा रही है और पुरानी लाइनों को ठीक कर रही है.

सीवर लाइन से क्या फायदा होगा?इस नई सीवर लाइन से इलाके के हजारों लोगों को फायदा मिलेगा. पहले यहां गंदे पानी की निकासी सुचारु न होने की वजह से सड़कों पर जलभराव हो जाता था और स्थानीय लोग परेशान रहते थे. लेकिन अब इस समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है.

सरकार का कहना है कि राजधानी को स्वच्छ और विकसित बनाने के लिए सीवर सिस्टम को अपग्रेड करना जरूरी है. इसके लिए अलग-अलग इलाकों में सुधार कार्य किए जा रहे हैं. इससे न केवल जलभराव की समस्या खत्म होगी, बल्कि स्वच्छता भी बनी रहेगी.

दिल्ली सरकार के अन्य प्रयासदिल्ली सरकार हाल के दिनों में जल निकासी और स्वच्छता को लेकर कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू कर चुकी है. सरकार का लक्ष्य है कि राजधानी में हर घर तक साफ पानी पहुंचे और गंदे पानी की निकासी बिना किसी रुकावट के हो.

इस सीवर लाइन परियोजना का उद्घाटन इसी दिशा में एक और बड़ा कदम है. आने वाले समय में सरकार अन्य इलाकों में भी ऐसी ही परियोजनाओं पर काम करेगी ताकि दिल्ली को जलभराव और गंदगी की समस्या से पूरी तरह मुक्त किया जा सके.

ये भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट का 2 पूर्व सैनिकों के पक्ष में फैसला, विकलांगता पेंशन देने का आदेश, केंद्र को लगाई फटकार