Delhi News: बीते कुछ दिनों में दिल्ली मेट्रो से कई सारे वीडियोज (Viral Video) सामने आए, जिसने दिल्ली मेट्रो को पूरे देश में चर्चा का एक केंद्र बना दिया. ऐसे में ये सभी मामले थमें भी नहीं थे कि फिर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दो लड़के लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें कि, लड़कों के लड़ाई का यह वीडियो वायलेट लाइन का बताया जा रहा है. हालांकि, दिल्ली मेट्रो की तरफ से अभी इस घटना को लेकर कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन लड़ाई का ये वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.


वहीं इससे पहले दो आंटियों और नौजवान कपल के बीच लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा था. यह साफ नहीं कि वीडियो कब का और किस मेट्रो लाइन का है, मगर बहस का मजमून समझ में आता हैं. ऐसा लगता है कि आंटियों को कपल के रोमांस से दिक्‍कत थी. उन्होंने आपत्ति जताई तो पहले लड़के ने जवाब दिया फिर लड़की ने भी आवाज उठाई. आंटियों और उस लड़के के बीच तो बेहद तीखी बहस हुई. करीब सवा मिनट का यह वीडियो अब ट्विटर पर चर्चा का विषय बन गया है. वहीं लोग आंटियों की 'मॉरल पुलिसिंग' से नाराज हैं तो कई यूजर्स ने उनका समर्थन भी किया था.






बंटी हुई नजर आई यूजर्स की राय
दिल्‍ली मेट्रो के इस वीडियो पर लोगों की राय बंटी नजर आई. एक यूजर ने लिखा कि दिल्‍ली मेट्रो के भीतर अश्लीलता काफी बढ़ गई है, लेकिन अगर वे दोनों केवल हाथ थामे खड़े हैं तो कोई प्रॉब्लम नहीं दिखती. आंटियों ने शायद हालिया घटनाओं को ध्‍यान में रखते हुए टोका होगा, लेकिन अगर हाथ पकड़ने की वजह से टोका तो फिर जलन की बू आती है. कई यूजर्स ने कहा क‍ि पब्लिक प्लेस में प्राइवेट स्पेस का ध्यान रखना चाहिए.



यह भी पढ़ेंः  CAG Special Audit Arvind Kejriwal Residence: कैग ने शुरू की विशेष जांच, AAP नेता बोले- 'यह BJP की हताशा, सनक और...'