Delhi Metro News: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार 17 मार्च को महिला प्रीमियर लीग फाइनल है. मैच के समापन के बाद दर्शकों को घर पहुंचने में आसानी हो, इसके लिए करीबी स्टेशन दिल्ली गेट (वायलेट लाइन पर) से मेट्रो सेवा आधी रात से 00:15 बजे तक उपलब्ध रहेगी. सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों तक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. 


डीएमआरसी ने यह जानकारी भी दी कि सभी लाइनों पर टर्मिनल स्टेशनों तक लोगों के लिए मेट्रो सेवा उपलब्ध कराई गई है. हालांकि, मैच पूरा होने के समय के अनुसार मेट्रो संचालन के समय में भी बदलाव हो सकता है. मालूम हो, इससे पहले भी कई स्पोर्ट्स मैच में डीएमआरसी ने ऐसा ही फैसला लेते हुए देर रात तक मेट्रो चालू रखी है.






RCB और DC का WPL मैच
जानकारी के लिए बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रविवार 17 मार्च को महामुकाबला है. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से हुई. इन दोनों फ्रेंचाइजी की मेंस टीम ने भी आज तक कोई ट्रॉफी नहीं जीती है. दोनों के लिए महिला टीम पहली ट्रॉफी लेकर आएगी. 


डीएमआरसी ने विश किया गुड लक
डीएमआरसी ने एक्स पर दिल्ली कैपिटल्स टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दीं. इस पर दिल्ली कैपिटल्स ने  लिखा, 'आपके सहयोग और आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं.' दिल्ली कैपिट्लस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच फाइन मुकाबला चल रहा है. दिल्ली पिछले सीजन में WPL की रनर अप रही है.


यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाएं तय करेंगी उम्मीदवारों की किस्मत, मतदाता सूची में शामिल हुईं 73 फीसदी फीमेल वोटर्स