एक्सप्लोरर
Delhi Metro: होली वाले दिन दिल्ली मेट्रो में सफर करने से पहले पढ़ें यह खबर, जान लें पूरी टाइमिंग
होली वाले दिन दिल्ली मेट्रो से सफर करने की सोच रहे लोग ये जान लें कि 18 मार्च को मेट्रो की सर्विस सभी लाइन पर बंद रहेंगी. मेट्रो सेवा को दोपहर बाद बहाल किया जाएगा.

होली पर नहीं चलेगी दिल्ली मेट्रो ट्रेन
Delhi Metro: 18 मार्च को देश भर में होली (Holi) का त्योहार मनाया जाएगा, इस दिन लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों से मिलने और उन्हें होली को शुभकामनाएं देने जरूर जाते है,तो ऐसे में अगर आप भी होली वाले दिन कही बाहर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम को हो सकती है, क्योंकि होली वाले दिन दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) को ले कर डीएमआरसी (DMRC) ने एक एडवाइजरी जारी की है. ऐसे में अगर आप 18 मार्च को घर से निकलने वाले है तो एक बार डीएमआरसी की एडवाइजरी को जरूर जान लें नही तो आपको यात्रा करने में परेशानी उठानी पड़ेगी.
18 मार्च को 2:30 बजे तक बंद रहेगी मेट्रो
डीएमआरसी के मुताबिक होली वाले दिन यानी 18 मार्च को सुबह से ले कर दोपहर के 2:30 बजे तक मेट्रो सेवाएं बंद रहेगी, यानी सुबह 6 बजे से जो मेट्रो आप चलती हुई देखते है वह उस दिन सुबह शुरू नहीं होंगी. यह सेवा सभी मेट्रो सेवा पर लागू होंगी, रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी. बता दे की दोपहर 2:30 बजे के बाद सभी रूट पर पहले की तरह ही मेट्रो सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.
कब से शुरू होती है मेट्रो सेवा
बता दे की डीएमआरसी ने होली त्योहार को देखते हुए दोपहर 2:30बजे तक मेट्रो नहीं चलाने का फैसला लिया है,वरना सामान्य तौर पर लगभग सभी रूटों पर मेट्रो सेवा सुबह 5:30बजे से ही शुरू हो जाती है,और रात को 11 बजे तक चलती है.
2 साल बाद बिना पाबंदियों के मनाई जाएगी होली
वहीं लोगों के लिए भी इस साल की होली काफी खास होने वाली है क्योंकि लोग लगभग 2 साल बिना पाबंदियों के होली का त्योहार मना पाएंगे, क्योंकि साल 2020 और 2021 में होली के वक्त कोरोना की पाबंदियां लागू थी.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स
Source: IOCL





















