Delhi News: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के यात्रियों के लिए डीएमआरसी (DMRC) ने एक जरूरी सूचना जारी की है, जिसमें डीएमआरसी ने मेंटेनेंस वर्क को लेकर प्रभावित होने वाले मेट्रो लाईन और स्टेशनों के बारे में जानकारी साझा की है. होने वाले इस मेंटेनेंस वर्क की वजह से दिल्ली मेट्रो के कुछ स्टेशनों पर मेट्रो की सेवाएं बाधित रहेंगी. यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए मेट्रो ने यात्रियों के हित में सूचना जारी कर उसके अनुसार अपने यात्रा का समय निर्धारित करने की अपील की है.
हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली लाइन येलो लाइन मेट्रो के लाइन 2 यानी हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली सेक्शन पर हुडा सिटी सेंटर से सुल्तानपुरी मेट्रो स्टेशन के बीच निर्धारित ट्रैक मेंटेनेंस के लिए मेट्रो परिचालन की सुविधाएं बंद रहेंगी, जिस वजह से आज रात 11:30 बजे के बाद से इस सेक्शन पर सेवाएं बंद रहेंगी. इस दौरान रात 12:15 बजे तक बचे हुए यात्रियों के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन चलाई जाएगी.
शनिवार रात 11:30 के बाद शुरू होगा मेंटेनेंस डीएमआरसी प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, मेंटेनेंस कार्य की वजह से सुल्तानपुर से गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के बीच भी कल सुबह 06:30 बजे तक सेवाएं अनुपलब्ध रहेंगी. इसके अलावा घिटोरनी और अर्जनगढ़ मेट्रो के बीच भी सेवाएं कल सुबह साढ़े 06 बजे तक के लिए बंद रहेंगी. मेट्रो ट्रैक के मेंटेनेंस का काम किया जाएगा, जिस वजह से इन रूट्स पर सेवाएं निलंबित रहेंगी.
फ्री फीडर बस सेवा रहेगी उपलब्धमेट्रो ट्रैक के मेंटेनेंस की अवधि के दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को देखते हुए फ्री फीडर बस सेवा के माध्यम से सुल्तानपुरी और गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशनों के बीच कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं.
सुबह 6.30 बजे के बाद सामान्य सेवाएं डीएमआरसी द्वारा जारी इस सूचना से अपनी यात्रा को उसी के अनुसार निर्धारित करके शुरू करने से लोग परेशानियों का सामना करने से बच पाएंगे. हालांकि सुबह 6.30 बजे के बाद रविवार की समय सारणी के अनुसार, मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से बहाल हो जायेगीं, जिसके बाद यात्रियों को किसी प्रकार की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा.