Delhi Metro Latest News: दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत मजेंटा लाइन का विस्तार किया गया है. यहां ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो गया है. सीएम आतिशी (Atishi) ने आज (19 नवंबर) मुकुंदपुर में दिल्ली मेट्रो डिपो का दौरा किया और बताया कि 'यह गर्व की बात है कि चौथे चरण की ट्रेन अब ग्राउंड पर आनी शुरू हो गई है. 10 साल में जिस तरह से दिल्ली मेट्रो में तेज गति से विस्तार कर रही है. कोने-कोने में पहुंच गई है. दिल्ली का विकास भी उसी गति से चल रहा है.'

मीडिया से बातचीत में आतिशी ने कहा, ''आज मुकुंदपुर के मेट्रो डिपो में आई हूं. हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि 186 किलोमीटर की बहुत ही महात्वाकांक्षी परियोजना का विस्तार हुआ है, जिसकी पहली ट्रेन ग्राउंड पर आ गई है. छह कोच की यह ट्रेन है, जिसे मजेंटा लाइन पर चलाया जाएगा. यह ड्राइवरलेस कार है . इसकी टेस्टिंग चल रही है. देश में इकलौती मेट्रो है, जिसमें ड्राइवरलेस ट्रेन चल रही है, जिसकी सिक्योरिटी बहुत हाई होती है.''

मेट्रो की स्पीड की तरह दिल्ली का हुआ विकास- आतिशी

सीएम आतिशी ने आगे कहा, ''मुझे इस बात की खुशी है कि जिस तरह दिल्ली मेट्रो का 10 साल से बहुत तेज गति से विस्तार हो रही है, कोने-कोने में पहुंच गई है. एनसीआर में पहुंच गई है. मुझे लगता है कि दिल्ली का विकास भी उतनी ही तेजी से हो रहा है जितनी तेजी से मेट्रो दौड़ रही है.''

'प्रदूषण खत्म करने के लिए केंद्र को करना होगा हस्तक्षेप'

वहीं, वायु प्रदूषण के मुद्दे पर आतिशी ने कहा, ''दिल्ली सरकार ने ग्रैप फोर से पहले के चरणों को लेकर भी तैनात रही है, उसको सख्ती से लागू कर रही है. एनसीआर के दूसरे राज्यों में ग्रैप को लागू नहीं किया जा रहा है. डिजल बसें चल रही हैं, निर्माण कार्य हो रहा है, धूल से जुड़ी गतिविधियां जारी हैं. बाकी राज्य भी ग्रैप को लागू करें. पराली जलाने की घटना को लेकर जब तक केंद्र सरकार हस्तक्षेप नहीं करेगी, उत्तर भारत में पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पटना तक कोहरा छाया हुआ है उसका कोई समाधान नहीं निकलेगा.''

ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रदूषण से स्थिति 'बहुत गंभीर', 500 पहुंचा AQI, स्कूल-कॉलेज के लिए आदेश जारी, डॉक्टरों ने दी ये सलाह