Delhi News: दिल्ली में कोरोना और ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ने की दर देश के अक्सर शहरों में मुकबले सबसे अधिक है. दिल्ली में ओमिक्रोन वैरिएंट के 465 मामले दर्ज किए गए हैं, जो महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक है. वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटों दस हजार से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए हैं, इन मामलों के बाद दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़ कर 11.88 फ़ीसदी हो गई है. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को सार्थक रूप से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन का एलान किया है. 

दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन के बाद भी मंत्रों सेवाएं नहीं रहेंगी बाधितदिल्ली में यात्रा के लिए मेट्रो को लाइफ लाइन कहा जाता है. यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या से दो-चार होने से बचाने के लिए, शनिवार और रविवार को भी दिल्ली में लागू लॉकडाउन के बावजूद भी मेट्रो सेवाएं जारी रहेंगी, लेकिन इनके बीच की फ्रीक्वेंसी बढ़ा दी गयी हैं. 

मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने कल बताया कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के जरिये जारी दिशा-निर्देश के तहत वीकेंड का कर्फ्यू लगाया गया है ताकि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को फैलने से रोका जा सके. डीएमआरसी ने आगे कहा, इस दौरान येलो लाइन (हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली) और ब्लू लाइन (द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा एलेक्ट्रॉनिक सिटी/वैशाली) पर ट्रेन की फ्रीक्वेंसी 15 मिनट रहेगी. 

वहीं बल्लभगढ़ से  दिल्ली की ओर जाने वाली वायलेट लाइन सहित दूसरे लाइनों पर डीएमआरसी ने वीकेंड पर कर्फ्यू के दौरान ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी 20 मिनट रखने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: 

Delhi Nursery Admissions 2021-22: दिल्ली नर्सरी स्कूलों में एडमिशन लेने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई गई, यहां जानें नई तारीखें

Delhi Lockdown: दिल्ली में फुल लॉकडाउन पर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, जानें- मौत के आंकड़ों पर क्या कहा