Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर एक बार फिर सेवाओं में देरी की सूचना है. यह जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने दी है. DMRC ने बताया कि इंद्रप्रस्थ से यमुना बैंक की सेवाओं में देरी  है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने कहा कि अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य तौर पर चल रही हैं. 


दिल्ली मेट्रो में बीचे महीने 6 बार सेवाओं पर असर पड़ा था. जून महीने में तीन बार ब्लू लाइन के अलावा रेड, वायलेट व यलो लाइन पर एक-एक बार खराबी आई थी. इस खराबी को लेकर डीएमआरसी ने बताया था कि मेट्रो में होने वाली खराबी अलग-अलग वजहों से आती है, जिसके चलते मेट्रो रुकती है. इसका मतलब ये नहीं है कि हम मेट्रो का रखरखाव नहीं करते हैं. 



यह भी पढ़ें: 


Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज मिली राहत या बढ़ गई कीमत? चेक करें दिल्ली सहित इन राज्यों के प्रमुख शहरों में Fuel के नए रेट


बीते महीने भी ब्लू लाइन मेट्रो सेवा हुई थी बाधित


बता दें कि यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के पास ओवरहेड इक्वीपमेंट (ओएचई) टूटने से 6 जून की शाम को भी ब्लू लाइन मेट्रो सेवा बाधित हो गई थी. नोएडा और वैशाली से लेकर द्वारका तक आने और जाने के दोनों रूटों पर लगभग दो घंटे से ज्यादा समय तक यात्री परेशान हुए थे. ओएचई ठीक कर देने के बाद भी आवागमन सामान्य होने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि इस समय लोगों की मेट्रो में संख्या ज्यादा होती है. इस दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों को मेट्रो स्टेशन से निकलकर बसों और ऑटो-टैक्सियों से गंतव्य तक जाना पड़ा था.


Noida Traffic News: नोएडा ट्रैफिक सिस्टम हुआ हाईटेक, ओवरस्पीडिंग करने वालों के घर आएगा हजारों का चालान