Delhi Metro Blue Line: दिल्ली में मंगलवार की सुबह ब्लू लाइन मेट्रो सेवा तकनीकी दिक्कतों के कारण कुछ समय के लिए प्रभावित रही. इसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) के कर्मचारियों की ओर से ठीक किया गया. इस दौरान नोएडा (Noida) से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दफ्तरों के लिए निकले ज्यादातर यात्री काफी परेशान दिखे.
 
दिल्ली मेट्रो के सूचना अधिकारी जीवन कुमार ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया,"आज सुबह तकनीकी दिक्कतों की वजह से ब्लू लाइन मेट्रो सेवा द्वारका सेक्टर 21 और वैशाली /नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी तक कुछ समय के लिए प्रभावित रही, जिसके बाद कम समय में ही उसे दुरुस्त कराया गया और फिलहाल मेट्रो सेवा सामान्य रूप से जारी है."
 
 
दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन पर भारी संख्या में लोग करते हैं सफर
रविवार को छोड़कर रोजाना लगभग लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं, जिसमें ब्लू लाइन के लिए भारी संख्या में लोग नोएडा से दिल्ली के लिए आवागमन करते हैं. इस दौरान थोड़ी देर के लिए भी दिल्ली मेट्रो सेवा प्रभावित होने से लोगों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है. सोमवार से शनिवार के बीच मेट्रो की तकनीकी दिक्कतें यात्रियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती हैं.