Delhi Metro Timing Update: दिल्ली मेट्रो ने अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के T20 मैचों को देखने आने वाले दर्शकों की सुविधा के लिए अपनी सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन के समय में बदलाव किया है. यह बदलाव 13, 16, 27, 29 अप्रैल और 11 मई 2025 को होने वाले मैचों के लिए लागू होंगे. स्टेडियम वायलेट लाइन पर दिल्ली गेट और आईटीओ मेट्रो स्टेशनों के पास है.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन विभाग के प्रिंसिपल एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मैच खत्म होने के बाद स्टेशनों पर अचानक भीड़ को देखते हुए, दिल्ली मेट्रो ने सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन का समय 1-2 घंटे बढ़ा दिया है. साथ ही, इन दिनों 76 अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी, ताकि दर्शक आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. नया समय (मैच वाले दिनों के लिए) : रेड लाइन : रिठाला से 00:15 बजे, शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से 00:10 बजेयेलो लाइन : समयपुर बादली से 00:20 बजे, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम से 23:45 बजेब्लू लाइन : नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली से 00:00 बजे, द्वारका सेक्टर-21 से 23:45 बजेवायलेट लाइन : कश्मीरी गेट से 00:25 बजे, राजा नाहर सिंह से 23:20 बजेपिंक लाइन : मजलिस पार्क और शिव विहार से 00:10 बजेमैजेंटा लाइन : जनकपुरी वेस्ट से 00:30 बजे, बॉटेनिकल गार्डन से 00:45 बजेग्रे लाइन : द्वारका से 01:30 बजे, धंसा बस स्टैंड से 01:15 बजेएयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन : नई दिल्ली से 01:00 बजे, यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 से 00:30 बजे
आपको बताते चलें कि जनकपुरी वेस्ट से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक आखिरी ट्रेन का समय नहीं बदलेगा. समय में और बदलाव मैच की जरूरतों के आधार पर हो सकते हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसके अनुसार बनाएं. ये भी पढ़ें: दिल्ली में कब होंगे मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव? सामने आ गई तारीख