Delhi News: दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर पर गाजियाबाद से दुहाई तक के प्राइमरी सेक्शन पर चल रहे रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम प्रबंधन द्वारा लगातार किसी न किसी कार्यक्रम का आयोजन जारी है. इसके पीछे एनसीआरटीसी का मकसद नमो भारत ट्रेन में यात्रा के लिए लोगों को जागरूक करना है. आरआरटीएस इसी कड़ी में अब गाजियाबाद स्टेशन पर विंटर कार्निवल झरोखा 2024 का आयोजन किया गया है. यह कार्निवल आज से शुरू होकर पूरे एक महीने तक यानी 27 फरवरी 2024 तक चलेगा. इस दौरान दिल्ली एनसीाआर के लोग भव्य कार्निवल का लुत्फ उठा सकते हैं. 


आरआरटीएस प्रबंधन द्वारा अयोजित कार्निवल में लोगों को लुभाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा. कार्निवल में आने वाले लोगों के लिए सुविधाजनक एवं निशुल्क प्रवेश के साथ बड़ी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. ताकि यहां आने वाले लोग वाहनों के सही जगह पार्क किये जाने के इत्मीनान के साथ म्यूजिकल कार्निवाल का लुत्फ उठा सकें.


फूड व अन्य स्टॉल्स आकर्षण का केंद्र


हर सप्ताह विंटर कार्निवल में म्युजिक और डांस के नियमित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन आयोजनों में मनोरंजन के माध्यम से सांस्कृतिक सभ्यता को भी दर्शाया जाएगा, जो लोगों को अभूतपूर्व मनोरंजक अनुभव प्रदान करेगा. वहीं, यहां खरीदारी का भी बेहतर अनुभव मिलेगा. इसके लिए अलग-अलग तरह से स्टाल लगाए गए हैं. इलमें हस्तशिल्प, हैंडलूम, कॉस्मेटिक्स, खिलौने, और अन्य विविध उत्पाद शामिल हैं. इसके अलावाए यहां खाने-पीने के शौकीन लोगों का भी बेहद ख्याल रखा गया है. यहां देश के अलग-अलग भागों के विभिन्न लजीज व्यंजनों के फूड स्टॉल भी लगाए गए हैं.


बच्चों के लिए खास किड्स जोन


यहां लगाए गए स्टॉल में बच्चों से लेकर वयस्कों और बुजुर्गों समेत हर उम्र और वर्ग के लोगों को मनोरंजन और खरीदारी के विकल्प मिलेंगे. बच्चों को लुभाने और उनका मनोरंजन करने के लिए यहां एक खास किड्स प्ले जोन बनाया गया है. इस जोन बच्चों को एक्टिव रखने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. बता दें विंटर कार्निवाल गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर 27 जनवरी से 27 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट से से रात 9 बजकर 30 मिनट  तक चलेगा. इस विंटर कार्निवल का लुत्फ उठाने के साथ ही लोग गाजियाबाद आरआरटीएस स्टेशन से देश की पहली नमो भारत ट्रेन में जॉय राइड भी ले सकते हैं, जो लोगों के इस अनुभव को और बेहतर व यादगार बना देगा.


Triple Talaq In Delhi: दिल्ली तीस हजारी कोर्ट के बाहर दो महिलाओं को दिया तीन तलाक, एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस