Delhi MCD News: दिल्ली में होने वाले एमसीडी के चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमलावर है. केंद्र सरकार नगर निगमों का एकीकरण करना चाहती है और इसी कारण चुनाव आयोग की तरफ दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. वहीं दिल्ली के नगर निगमों का एकीकरण करने पर जहां बीजेपी तैयार है तो वहीं विपक्षी पार्टी आप और कांग्रेस इससे सहमत नहीं हैं.

दिल्ली के तीनों नगर निगमों के एकीकरण की बात पर आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि सवाल दिल्ली के तीनों नगर निगमों का नहीं है बल्कि गवर्नेंस का है. क्योंकि दिल्ली के नगर निगम में बीजेपी ने शासन किया है और पिछले डेढ़ दशक ने जिस तरह से इनकी बदहाली की वह साफ है.

वहीं दुर्गेश ने कहा जब करप्शन चरम पर है तो एकीकरण से क्या सब ठीक हो जाएगा. इसके साथ ही दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी नगर निगमों के एकीकरण के खिलाफ नहीं है. हालांकि नगर निगमों की बदहाली सिर्फ इसलिए नहीं कि तीनों अलग-अलग निगम हैं इसका मुख्य कारण बीजेपी सरकार भी है.

Delhi News: दिल्ली MCD चुनाव टलने पर AAP का बीजेपी पर हमला, कहा- केंद्र के दवाब में है चुनाव आयोग

इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम के एकीकरण पर कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने कहा कि निगमों के एकीकरण की बजाय इनके वित्तीय परेशानियों को सही किया जाए. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में तीन निगम हैं जिसके अनुसार तीन मेयर और तीन नगर निगम व तीन निगमायुक्त हैं. अगर इन तीनों निगमों का एकीकरण होता है तो एक मेयर और एक कमिश्रर होगा. जिससे साफ है कि वो एक साल में एक वार्ड में भी नहीं जा पाएंगे.

बीजेपी के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने दिल्ली नगर निगम के एकीकरण पर कहा कि यह जरूरी है. क्योंकि तीन नगर निगमों से पूरी व्यवस्था बदल गई है अगर  दिल्ली नगर निगम का एकीकरण होगा तोनियमों से लेकर फैसलों और कामों तक में एकरूपता रहेगी.