दिल्ली नगर निगम में 12 सीटों के उपचुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आ रहे हैं. इस क्रम में आम आदमी पार्टी के अनिल ने MCD उपचुनाव में वार्ड नंबर 35  BJP के जय पाल को हराकर मुंडका वार्ड जीत लिया. दिल्ली नगर निगम के मुंडका वार्ड नंबर 35 के लिए उपचुनाव 30 नवंबर को 11 अन्य वार्ड्स के साथ हुए थे.

Continues below advertisement

भारतीय जनता पार्टी के जय पाल, आम आदमी पार्टी के अनिल और कांग्रेस पार्टी के मुकेश इस सीट पर मैदान में थे. इस साल की शुरुआत में उस समय के पार्षद गजेंद्र सिंह द्राल के दिल्ली विधानसभा में विधायक चुने जाने के बाद वार्ड में उपचुनाव हुए.

अभी MCD में बीजेपी के कितने पार्षद?

सिंह ने वर्ष 2022 के MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) के अनिल को 9,348 वोटों से हराकर एक निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर मुंडका (वार्ड नंबर 35) जीता था. बाद में, वह भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए और 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP उम्मीदवार जसबीर कराला को 10,550 वोटों से हराकर मुंडका विधानसभा सीट जीती थी.

Continues below advertisement

Shalimar Bagh By-election Results: शालीमार बाग सीट से बीजेपी की बड़ी जीत

दिसंबर 2022 में नगर निगम चुनाव 250 सीटों पर हुए थे. BJP की स्थिति में कई बदलावों के बाद मौजूदा एमसीडी सदन में भाजपा के 115 पार्षद हैं. भाजपा उपचुनावों में 12-0 से जीत हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही थी ताकि 250 सदस्‍यीय नगर निगम सदन में 125 के पूर्ण बहुमत के आंकड़े तक पहुंच सके.