AAP On MCD Mayor Election Result: दिल्ली एमसीडी मेयर इलेक्शन में बीजेपी ने बाजी मार ली है. राजा इकबाल सिंह दिल्ली के नए महापौर बन गए हैं. इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार 133 वोट मिले. वहीं एमसीडी के चुनावी नतीजे के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अब कोई बहाना नहीं चलेगा, काम करके दिखाना पड़ेगा.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "तमाम हथकंडे और जोड़ तोड़ के बाद भी 250 पार्षदों की एमसीडी में बीजेपी के पास 117 पार्षद ही हैं. 238 पार्षदों के हाउस में भी बहुमत 120 का बनता है. बीजेपी जान ले 4 इंजन की सरकार में कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी, कोई बयानबाजी नहीं चलेगी, अब तो काम करके दिखाना पड़ेग. जनता 1 महीने में जान जाएगी."
बता दें कि एमसीडी के इस मेयर इलेक्शन में आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. जबकि कांग्रेस ने आठ वोट के बावजूद अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारा था.
2 साल बाद बीजेपी ने की वापसीगौरतलब है कि बीजेपी उम्मीदवार राजा इकबाल शुक्रवार को दिल्ली के नए महापौर चुने गए. इसके साथ ही बीजेपी दो साल बाद दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में सत्ता में लौट आई. इकबाल ने कांग्रेस उम्मीदवार मंदीप सिंह को हराया है. आम आदमी पार्टी (आप) ने महापौर चुनाव का बहिष्कार किया था. राजा इकबाल एमसीडी में विपक्ष के नेता थे और वह पहले उत्तरी एमसीडी के महापौर रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें
BJP के राजा इकबाल सिंह बने MCD मेयर, कांग्रेस को मिले महज इतने वोट