Delhi MCD Mayor Chunav 2024: दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही हलचल तेज होती जा रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा की गई है. 'आप' ने मेयर पद के लिए महेश कुमार खींची को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं डिप्टी मेयर पद के लिए रविंद्र भारद्वाज के नाम की घोषणा हुई है. दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 26 अप्रैल 2024 को चुनाव होने हैं.


कौन है महेश कुमार खींची?
महेश कुमार खींची देव नगर के वार्ड 84 से पार्षद हैं. देव नगर करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में आता है. उन्होंने दिल्ली के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है. वे अपने वार्ड में काफी एक्टिव दिखाई देते हैं. नई दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सोमनाथ भारती के समर्थन में लोगों से लगातार वोट की अपील करते हुए भी कई वार्डों में नजर आ रहे हैं.


आज नामांकन की आखिरी तारीख
दिल्ली नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल करने की गुरुवार को अंतिम तारीख है. सुबह 11 बजे से लेकर 5 बजे तक ही नामांकन किया जा सकता है. मेयर का पद 3 साल के लिए अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. अनुसूचित जाति से जीतकर आया पार्षद ही इस पद पर चुनाव लड़ सकता है.


मौजूदा मेयर डॉ. शैली ऑबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल का कार्यकाल खत्म हो चुका है. एमसीडी के नियम के हिसाब से हर साल मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होता है, जबकि एमसीडी का कार्यकाल 5 साल के लिए होता है. इस समय आम आदमी पार्टी के पास एमसीडी में 134 पार्षद हैं. इसके साथ ही एक निर्दलीय, एक 3 राज्यसभा सांसद और 13 विधायकों को भी वोट डालने का अधिकार है. वहीं बीजेपी के पास अभी 104 पार्षद हैं. उनके पास 1 निर्दलीय और 7 सांसद और 1 विधायक के अलावा 10 मनोनीत सदस्य भी हैं.


यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election 2024: AAP ने महेश खींची को बनाया MCD में मेयर का उम्मीदवार, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए किसे दिया मौका?