Delhi MCD Election: दिल्ली में कभी भी एमसीडी चुनावों की घोषणा हो सकती है. ऐसे में पार्टी दफ्तरों पर उम्मीदवारी की चाह रखने वाले लोगों की भीड़ भी बढ़ गई है. हाथ में बायोडाटा लेकर टिकट लेने वाले पार्टी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर लगातार लोग अपना बॉयोडाटा लेकर पंहुच रहे हैं. पार्टी दफ्तर ज्यादा भीड़ से बचने और उम्मीदवारी का दावा पेश करने वालों की स्पष्टता के लिए पार्टी दफ्तर के गेट पर एक नोटिस लगाना पड़ा. नोटिस पर लिखा है "अपना बॉयोडाटा जिला अध्यक्ष को ही सौंपे, यहां बॉयोडाटा जमा नहीं होता." 

बड़े नेताओं को देना चाहते हैं बॉयोडाटाऐसे में कुछ लोग जो अपने बॉयोडाटा लेकर पंहुचे थे. इन लोगों ने कहा कि बॉयोडाटा जिलाध्यक्ष को दे दिये हैं लेकिन पार्टी दफ्तर में बड़े नेताओं को भी ये देना चाहते हैं, ताकि कोई कसर ना रह जाये. इस दौरान आप के एक पार्षद धीरेन्द्र भी पार्टी दफ्तर पंहुचे थे. उन्होंने बताया कि वह पिछली बार चुनाव लड़ने से पहले इसी तरह अपना बॉयोडाटा लेकर पार्टी दफ्तर पंहुचे थे और फिर करीबन 7000 के मार्जिन से जीत भी हासिल की थी. 

आप में कामकाज के हिसाब से मिलता है टिकटवहीं दोबारा इस बार फिर चुनाव लड़ने से पहले अपने पांच साल के कामकाज का बॉयोडाटा लेकर आये हैं. धीरेन्द्र ने कहा कि आप अकेली ऐसी पार्टी है जो सभी को एक तराजू में तोल कर ही टिकट देती है. चाहे आप पहले पार्षद भी रहे हो तब भी अपने कामकाज का पूरा हिसाब देना ही होता है और उसी के आधार पर टिकट दिया जाता है.

वार्डों की संख्या 250 हुईदिल्ली नगर निगम चुनावों के मद्देनजर स्टेट इलेक्शन कमिशन की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है. निगम के चुनावों की तारीखों के ऐलान को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अब इलेक्शन कमिशन का दफ्तर हफ्ते के सातों दिन खुला रहेगा. इससे तेजी से काम करते हुए जल्द से जल्द निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सके. बता दें कि वार्डों के परिसीमन के बाद दिल्ली नगर निगम में वार्डों की कुल संख्या 272 से घटाकर 250 हो गई है. अब निगम चुनाव 250 वार्डों पर ही लड़े जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: 

फेसबुक और ट्विटर का भारत में 'चलताऊ' रवैया नहीं चलेगा, मोदी सरकार बनाने जा रही है पैनल