Delhi MCD Polls 2022: राजधानी दिल्ली में होने वाले निगम चुनावों की तारीखों का एलान बुधवार शाम नहीं हुआ. इस बाबत स्टेट इलेक्शन कमीशन की ओर से एक प्रेस वार्ता बुलाई गई थी लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टेट इलेक्शन कमिश्नर एस.के श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र की ओर से उन्हें एक सुझाव भेजा गया है जिसमें की तीनों निगमों को एक किया जा सकता है और इस सुझाव पर विचार करने के बाद ही नगर निगम चुनावों की तारीखों का एलान किया जाएगा. वहीं राज्य चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का एलान ना करने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया दी है.

स्टेट इलेक्शन कमीशन की ओर से कहा गया कि दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर कमीशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और हम इलेक्शन कराने को लेकर पूरी तरीके से तैयार हैं. दक्षिण दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल 18 मई से पहले खत्म हो रहा है वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम 19 मई और पूर्वी दिल्ली नगर निगम का कार्यकाल 22 मई को खत्म हो रहा है, ऐसे में स्टेट इलेक्शन कमीशन 18 मई से पहले निगम चुनावों को पूरा करवाएगा.

आयोग ने कहा- टालेंगे नहीं चुनावआयोग ने कहा कि तारीखों के ऐलान से पहले केंद्र की और से निगम चुनावों को लेकर कुछ सुझाव भेजे गए हैं जिस पर स्टेट इलेक्शन कमीशन विचार करेगा उसके बाद ही दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा ऐसे में फिलहाल के लिए तारीखों का ऐलान नहीं किया जाएगा.

स्टेट इलेक्शन कमिश्नर ने कहा कि एलजी अनिल बैजल की ओर से सेंट्रल गवर्नमेंट का एक सुझाव हमें भेजा गया है जिसमें कि तीनों एमसीडी को एक किया जा सकता है. इस सुझाव पर विचार करने के बाद ही स्टेट इलेक्शन कमीशन निगम चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. उन्होंने कहा कि इस सुझाव को लेकर हम अपनी लीगल टीम से भी बात करेंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 18 मई से पहले करवाए जाएंगे, इन्हें टाला नहीं जाएगा.

वहीं आयोग द्वारा तारीखों का एलान ना करने पर दिल्ली के सीएम ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाए. उन्होंने बीजेपी पर चुनावों से भागने का आरोप लगाया. अरविंद केजरीवाल ने कहा - "भाजपा भाग गयी. MCD चुनाव टाल दिया, हार मान ली. दिल्ली वाले खूब गुस्सा हैं. कह रहे हैं इनकी हिम्मत कि चुनाव ना करायें? अब इनकी जमानत जब्त करायेंगे हमारे सर्वे में अभी 272 में से 250 सीट आ रहीं थीं. अब 260 से ज्यादा आएंगी पर चुनाव आयोग को भाजपा के दबाव में नहीं आना चाहिए था."

यह भी पढ़ें:

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में प्रत्याशियों की बल्ले-बल्ले, आयोग ने बढ़ाई खर्च की सीमा

Delhi MCD Election 2022: जानिए- दिल्ली में कितने Mayor के पद हैं और इस वक्त अलग-अलग नगर निगमों में कौन-कौन मेयर हैं