Delhi MCD Election 2022 Date: दिल्ली नगर निगम (MCD) के चुनाव 4 दिसंबर को होंगे और इसके नतीजे 7 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. दिल्ली चुनाव आयुक्त डॉ विजय देव ने आज शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि इस चुनाव के लिए अधिसूचना 7 नवंबर को जारी होगी और नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 14 नवंबर होगी. एमसीडी चुनाव की तारीखों के एलान के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) एक-दूसरे पर हमला कर रही हैं. वहीं दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली MCD चुनाव पर बात करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.
केजरीवाल को मुंह पर कालिख पोत लेनी चाहिए- रमेश बिधूड़ी
बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के लोग 4 दिसंबर को वोट अवश्य डालें ताकि दिल्ली को सही प्रबंधन मिल सके. केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाई थी, मुकर गए, उनको अपने मुंह पर कालिख पोत लेनी चाहिए. कूड़े के पहाड़ और भ्रष्टाचार के पहाड़ की बात कर रहे हैं केजरीवाल जबकि उनके सतेंद्र जैन जेल में ही दस करोड़ का भ्रष्टाचार कर दिया. कल गुजरात चुनाव की तारीख के बाद केजरीवाल कुछ कह रहे थे और आज तारीखों में फंसाने की बात हो रही है आखिर केजरीवाल को गुजरात जाना ही क्यों है?
AAP की 230 वार्ड पर जीत जरूर होगी- दुर्गेश पाठक
इसके साथ ही AAP नगर निगम प्रभारी और विधायक दुर्गश पाठक ने कहा कि दिल्ली में जो तीन बीजेपी के भ्रष्टाचार के कूड़े के पहाड़ है उस पर इस बार चुनाव होगा. लोग बहुत परेशान है. ये इधर-उधर मुद्दा भटकाने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन लोगों ने मन बना लिया है इनको बाहर करने का. इस बार AAP की 250 में से 230 वार्ड पर जीत जरूर होगी.