Delhi MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए सबसे चर्चित सीट वार्ड नंबर 74 के चांदनी चौक पर बेहद दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. चांदनी चौक के इस सामान्य सीट पर भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों  को सियासत विरासत में मिली है. तीनों प्रमुख पार्टियों से दिग्गज नेताओं के बेटे इस बार चुनावी मैदान में हैं. निश्चित ही दिल्ली नगर निगम चुनावी दंगल के 250 सीटों में से चांदनी चौक की इस चर्चित और हाई प्रोफाइल सीट पर पार्टी के साथ साथ उम्मीदवारों के पिता की साख भी दांव पर लगी है.

नेताओं के लाडले अब चुनावी मैदान में

दिल्ली नगर निगम चुनाव के 250 सीटों में से कई सीटों पर बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है वहीं चांदनी चौक के वार्ड नंबर 74 से बीजेपी ने यहां से पूर्व विधायक वासुदेव कप्तान के बेटे रविंद्र कुमार को टिकट दिया है. आम आदमी पार्टी ने यहां से पांच बार विधायक रहे प्रहलाद साहनी के बेटे पूरनदीप सिंह साहनी को टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस ने पूर्व मेयर बृजमोहन शर्मा के बेटे राहुल शर्मा पर भरोसा जताया है. वैसे चांदनी चौक वार्ड को बीजेपी का गढ़ माना जाता है , लगातार दशकों तक बीजेपी का इस सीट पर कब्जा रहा है. बीजेपी के दिग्गज नेता शांति देसाई इसी सीट से 5 बार पार्षद रह चुके हैं, लेकिन इस बार मुकाबला बीजेपी के लिए भी इतना आसान नहीं होगा.

44153 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 

चांदनी चौक के वार्ड नंबर 74 में जनसंख्या लगभग 51672 है, जिसमे कुल मतदाताओं की संख्या 44153 है.  इसमें सबसे ज्यादा वैश्य समाज के लोग हैं वही ब्राह्मण मतदाताओं की भी यहां पर संख्या अधिक है इसके अलावा मुस्लिम और पंजाबी मतदाताओं की संख्या लगभग एक समान है. इन वोटरों का भारतीय जनता पार्टी पर लगातार भरोसा बना रहा है और यही वजह रही है कि इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी लगातार जीती रही है. लेकिन दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के पहले हुए परिसीमन के बाद इसका सियासी समीकरण बदलने का अनुमान है.

परिसीमन के बाद बदला चांदनी चौक का समीकरण 

चांदनी चौक  वार्ड नंबर 74 के इस सीट पर परिसीमन के बाद समीकरण बदला हुआ नजर आ रहा है. परिसीमन के पहले सीधे-सीधे इस सीट पर वैश्य समाज के वोटरों का एकतरफा प्रभाव रहता था लेकिन अब रेलवे लाइन के कुछ स्लम एरिया और जामा मस्जिद के कुछ हिस्से को इस वार्ड में शामिल कर दिया गया जिसकी वजह से मुस्लिम और ब्राह्मण वोटरों का पहले की तुलना में ज्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा.

चांदनी चौक वार्ड नंबर 74 की प्रमुख चुनौतियां 

वैसे तो फिल्मों किताबों में दिल्ली चांदनी चौक के खरीदारी- खानपान और चहल-पहल का अक्सर जिक्र देखने को मिलता है लेकिन इस वार्ड में कई समस्याएं हैं जो यहां के लोगों के लिए काफी चुनौति बनती हैं. ट्रैफिक जाम, पार्किंग और गंदगी की समस्याओं से यहां के लोग परेशान है. यहां की एक बहुत बड़े व्यापारियों वर्ग की सीलिंग और कन्वर्जन चार्ज की भी समस्या है जिसको लेकर वह कई सालों से शिकायत कर रहे हैं लेकिन अभी तक उन्हें निजात नहीं मिल पाया.

Delhi MCD Election 2022: संदीप भारद्वाज मामले पर मनोज तिवारी का हमला, कहा- AAP नेता की हुई हत्या