MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने राजधानी के व्यापारियों को लुभाने के लिए आज गुरुवार को बड़ा एलान किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि आज हम ऐलान कर रहे हैं कि नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि हम फैक्ट्री लाइसेंस को बिल्कुल समाप्त करेंगे. आदेश गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से व्यापारियों का बहुत पुराना नाता रहा है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने व्यापारी, व्यवसायी हितों के लिए लगातार संघर्ष किया है.


 ट्रेड लाइसेंस को आसान बनाएगी बीजेपी


बीजेपी नेता ने कहा कि लाखों व्यापारियों के कारोबार को हमने सीलिंग से मुक्त किया है लेकिन उसके बावजूद भी आज भी कुछ व्यवसाई हैं जिनकी अभी भी संपत्ति सील है इसके लिए निगम और बीजेपी संकल्प लेती है कि आने वाले दिनों के अंदर हम ऐसी सारी प्रॉपर्टी के लिए डी सील की प्रक्रिया को आसान बनाएंगे. इसके साथ ही आदेश गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए बीजेपी शासित निगम फैक्ट्री लाइसेंस को समाप्त करेगी. इसके साथ ही ट्रेड लाइसेंस को आसान बनाएगी, हैल्थ लाइसेंस को आसान बनाएगी, सील प्रॉपर्टी को De-Seal और पार्किंग की वजह से व्यापारियों के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान होगा. 



ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लेकर कही ये बात


आदेश गुप्ता ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के साथ हम दिल्ली नगर निगम में जो भी बचा कुचा लाइसेंस राज है उसको समाप्त करके पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे. आपको पता है ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत पिछले साल फैक्ट्री लाइसेंस को समाप्त करने के लिए दिल्ली नगर निगम ने प्रस्ताव पारित किया था और दिल्ली सरकार को भेजा था और दिल्ली सरकार ने उस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की. आदेश गुप्ता ने कहा नगर निगम व्यापारियों के हितों के लिए ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और भी सरल करेगी, उन्हें एमसीडी दफ्तर के चक्कर न काटने पड़े इसके लिए प्रक्रिया को ऑनलाइन करेगी.