MCD Election 2022: राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनावों को लेकर गतिविधियां तेज होती जा रही है. निगम में विपक्ष की भूमिका में खड़ी आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने 24 फरवरी से 10 मार्च तक दिल्ली के 13000 बूथों पर बूथ संवाद की घोषणा की है. उन्होंने बीजेपी शासित एमसीडी के खिलाफ 12 और 13 मार्च को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 'एमसीडी बदलाव यात्रा' का भी ऐलान किया.


आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बूथ संवाद में सभी नए और पुराने सदस्यों को बुलाकर एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्ट शासन से निजात पाने और एमसीडी में बदलाव को लेकर चर्चा की जाएगी. बूथ पर सभी सक्रिय लोगों की 20-20 की कमिटी बनाई जाएगी, जिसके माध्यम से बूथ विजय अभियान को पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पार्टी ने 5 दिसंबर से सदस्यता अभियान शुरू किया था, जिसमें अबतक लगभग 20 लाख नए सदस्य पार्टी से जुड़े हैं.


AAP ने मिसकॉल नंबर जारी किया- गोपाल राय
मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पार्टी के सदस्य ग्रहण करने के लिए हमने एक मिसकॉल नंबर जारी किया था, जिससे कुछ सदस्य बढ़े हैं और दूसरा हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने बूथ में डोर-टू-डोर कैंपेन किया. सकी मदद से भी कई नए सदस्य बने. तीसरा जगह-जगह कैंप लगाए गए, जिसके माध्यम से लोग पार्टी से जुड़ सके.


उन्होंने बताया कि नए और पुराने सदस्यों के साथ अब अगले चरण में दिल्ली के13000 बूथ पर पार्टी बूथ संवाद शुरू करने जा रही है. बूथ संवाद 24 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगा. इस बूथ संवाद में हर बूथ पर, सभी नए और पुराने सदस्यों को बुलाया जाएगा.


दिल्ली सरकार के मंत्री ने कहा कि इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के भ्रष्ट शासन और एमसीडी में कैसे आप की सरकार लाई जाए, इस पर चर्चा होगी.


15 साल से लोग कर रहे बदलाव का इंतजार
इसके साथ ही मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में पिछले लगभग 15 सालों से भाजपा से परेशान दिल्ली के लोग लंबे समय से बदलाव का इंतजार कर रहे हैं, अब धीरे-धीरे वह घड़ी नजदीक आ रही है.


वहीं एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में किसी भी ओर से आएं, हर सड़क हर गली में कूड़े के अंबार दिखते हैं, जिसके लिए सिर्फ और बीजेपी एमसीडी जिम्मेदार है. लगभग 99% दिल्ली वाले एमसीडी में बदलाव चाहते हैं. लोग एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चाहते हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव से पहले कन्वर्जन चार्जेस को लेकर 'आप' और बीजेपी आमने-सामने, जानें पूरा मामला


Delhi MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कसी कमर, पोलिंग बूथ को लेकर की ये खास व्यवस्था