Rohini BJP Leaders Join AAP: दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election 2022) से पहले भारतीय जनता पार्टी ( BJP) के कई स्थानीय नेता सोमवार को यहां आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो गए. आप के विधायक दुर्गेश पाठक (Durgesh Pathak) ने बताया कि रोहिणी के वार्ड नंबर-53 से बीजेपी के 11 नेता पार्टी में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी में इन नेताओं की मेहनत को कभी सराहा नहीं गया, जिसके बाद ये सभी आप में शामिल हुए हैं.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि वे पिछले 15 सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, लेकिन हर बार जब उन्होंने क्षेत्र में कचरा प्रबंधन से संबंधित कोई मुद्दा उठाया तो अधिकारियों ने उनकी उपेक्षा की. आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले बीजेपी नेताओं में पूर्व वार्ड उपाध्यक्ष पूजा अरोड़ा और महिला मोर्चा की पूर्व उपाध्यक्ष चित्रा लांबा और भावना जैन शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल गाड़ियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा या हटेंगी? यहां जानें
दुर्गेश पाठक बोले- रोहिणी में नेताओं की यह टीम लगातार कर रही है काम आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, "रोहिणी क्षेत्र में नेताओं और कार्यकर्ताओं की यह टीम लगातार काम कर रही है और मुझे खुशी है कि उन्होंने आप में शामिल होने का फैसला किया है." उन्होंने कहा, "हर कार्यकर्ता चाहता है कि उसे टिकट मिले और दिल्ली के विकास के लिए काम किया जाए, लेकिन दुर्भाग्य से हम उनमें से 250 को ही मौका दे पाते हैं.
4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए होगी वोटिंगवहीं इसे लेकर दिल्ली आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया, "वार्ड 53 ई, रोहिणी से बीजेपी नेता पंकज गुप्ता और सोनिया बंसल सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ 'आम आदमी पार्टी' में शामिल हुए. आप विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने सभी का पार्टी में स्वागत किया. आपको बता दें कि 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग होगी. वहीं दिल्ली नगर निगम चुनाव का रिजल्ट 7 दिसंबर को आएगा.