Delhi MCD Deputy Mayor Chunav 2024: दिल्ली नगर निगम का चुनावी बिगुल बज चुका है. 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों के लिए वोट डालें जाएंगे. दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी दोनों पदों पर आम आदमी पार्टी का कब्जा है. ''आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल की गैरमौजूदगी में हो रहे नगर निगम चुनाव में पार्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पदों पर जीत बरकरार रख पाती है या नहीं. ये एक बड़ा सवाल है.

इस बीच 'आप' की तरफ से मेयर और डिप्टी मेयर पद पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. आम आदमी पार्टी ने महेश कुमार खींची को मेयर प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं रविंद्र भारद्वाज को डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार बनाया है. मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए गुरुवार को नामांकन की आखिरी तारीख है. शाम 5 बजे तक नामांकन किया जा सकता है.

कौन हैं रविंद्र भारद्वाज?आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर के लिए उम्मीदवार रविंद्र भारद्वाज अमन विहार के वार्ड नंबर 41 से निगम पार्षद हैं. रविंद्र भारद्वाज अमन विहार से दो बार पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं. अमन विहार किराड़ी विधानसभा में आता है. रवीन्द्र भारद्वाज आंदोलन के समय से ही आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं.

एक साल पूरा होने पर मौजूदा मेयर डॉ. शैली ऑबरोय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल का कार्यकाल खत्म हो रहा है. बीते साल बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर पद पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन अंतिम वक्त पर दोनों उम्मीदवारों की तरफ से नाम वापस ले लिए गए थे. इस वजह आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को निर्विरोध चुना गया था. 

2022 में AAP ने किया था एमसीडी पर कब्जाबता दें कि दिसंबर 2022 में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को हराकर एमसीडी चुनाव जीता था. एमसीडी पर 15 सालों से बीजेपी का कब्जा था. इस समय एमसीडी में 'आप' के पास बहुमत है. लेकिन, चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुए विवाद के बाद पार्टी काफी सर्तक दिख रही है.

यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election 2024: AAP ने महेश खींची को बनाया MCD में मेयर का उम्मीदवार, डिप्टी मेयर चुनाव के लिए किसे दिया मौका?