Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 में यानी बुधवार को करीब 8:15 बजे स्थानीय बीजेपी नेता जीतू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. डीसीपी ईस्ट प्रियंका कश्यप ने बताया कि आरोपी हत्या करके फरार हो गए. घटनास्थल से कुछ खाली कारतूस और अन्य महत्वपूर्ण सबूत बरामद हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों की तलाश की जा रही है. जीतू चौधरी को उनके घर के बाहर ही गोली मारी गई.


मामला दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना भी किया. बीजेपी नेता को गोली लगने के बाद गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. बता दें की जीतू चौधरी बीजेपी के मयूर विहार जिले के मंत्री थे. बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर आए थे और उन्होंने जीतू पर 6 राउंड फायर किया. 






पैसों के लेनदेन का मामला
हत्या के पीछे किसी ठेकेदार से रुपयों के लेनदेन में विवाद की बात कही जा रही है. पुलिस के मुताबिक बुधवार रात करीब सवा आठ बजे गाजीपुर पुलिस स्टेशन के बीट स्टाफ ने पेट्रोलिंग के दौरान मयूर विहार इलाके में भीड़ देखी. पुलिस वहां गई तो 42 साल के जितेंद्र उर्फ ​​जीतू चौधरी को खून से लथपथ सड़क पर पड़ा देखा गया. अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. पुलिस जांट में जुट गई है.


बीजेपी के मनोज कुमार ने इसपर कहा कि, जिस तरह से उनकी हत्या की गई, यह दुखद है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी यहां (अस्पताल) गए. एमएलसी बनने के बाद शव को शिफ्ट किया जाएगा. सुबह पोस्टमॉर्टम होगा जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.


ये भी पढ़ें:


UP: 'एमसीडी चुनाव जीतने के लिए माहौल बना रही BJP', दिल्ली में बुलडोजर की कार्रवाई पर Akhilesh Yadav का आरोप


Uttarakhand Politics: चंपावत सीट से उपचुनाव लड़ेंगे Pushkar Singh Dhami, अपनी सीट खाली करेंगे BJP के ये विधायक