Delhi MCD Mayor Election News: दिल्ली नगर निगम (Delhi Municipal Corporation) के मेयर के चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि इतनी आसानी से इस बार भी वोटिंग नहीं हो पाएगी. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) के निर्वाचित पार्षदों और कार्यकर्ताओं के बीजेपी (BJP) में ज्वाइन करने के बाद सियासी संग्राम तेज होने के कयास भी बढ़ने लगे थे. इसी बीच बुधवार (26 अप्रैल) को होने वाले मेयर चुनाव से ठीक पहले आप ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप ने कहा है कि असंवैधानिक तरीके से बीजेपी उनके निर्वाचित पार्षदों-कार्यकर्ताओं को करोड़ों रुपये देकर खरीदना चाहती है, जिससे समीकरण को बदलकर मेयर चुनाव में उलटफेर किया जाए.

आप के एमसीडी इंचार्ज और विधायक दुर्गेश पाठक ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि असंवैधानिक और बेहद नकारात्मक रवैया अपनाते हुए बीजेपी की ओर से आप के पार्षदों को खरीदने के लिए करोड़ों रुपये का ऑफर दिया जा रहा है, जिसको कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा और इनको दिल्ली की जनता कभी माफ नहीं करेगी. बीजेपी हर हाल में सत्ता को हासिल करने के लिए यह तरीका अपना रही है.

'बीजेपी ने घोटाले के सिवाय कुछ नहीं किया'

दुर्गेश पाठक ने आरोप लगाया कि एमसीडी में 15 सालों में सत्ता में रहते हुए बीजेपी ने लूट और घोटाले के सिवाय कुछ नहीं किया. यही वजह रही कि दिल्ली की जनता ने उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया और आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताया. दूसरी तरफ दिल्ली की जनता के भरोसे के आधार पर आप एमसीडी में सत्ता में आई है. मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में भी पार्टी संवैधानिक तरीके से संख्या बल के आधार पर चुनाव जीत रही है, जिसे बीजेपी पचा नहीं पा रही है.

मुकेश गोयल बने हैं पीठासीन अधिकारी

गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से प्रस्तावित नाम मुकेश गोयल को पीठासीन अधिकारी के तौर पर एलजी ने मंजूरी दे दी है. बुधवार 26 अप्रैल को मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव होना तय है. यह भी माना जा रहा है कि पिछले चुनाव की तरह इस चुनाव में भी दोनों प्रमुख दल बीजेपी और आप में सियासी संग्राम एक बार फिर छिड़ेगा. अब देखना होगा कि बुधवार को दिल्ली के सिविक सेंटर से क्या तस्वीर सामने निकल कर आती है.

ये भी पढ़ें- Delhi: मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती