दिल्ली के मॉरिस नगर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक कैब ड्राइवर पर आरोप है कि उसने अम्बेडकर विश्वविद्यालय की एक छात्रा के सामने गलत व्यवहार किया और गाड़ी चलाते समय मास्टरबेट किया. पुलिस ने सोमवार (8 सितंबर) को इस मामले में एफआईआर दर्ज की और आरोपी ड्राइवर शंकर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही, उसकी कैब को भी जब्त कर लिया गया.
22 वर्षीय छात्रा जो मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली है, अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही है. दो महीने पहले वह मॉडल टाउन इलाके में किराए के मकान में रहने आई थी.
बुकिंग रद्द न करने का अनुरोध किया
सोमवार सुबह (8 सितंबर) जब वह विश्वविद्यालय जाने के लिए उसने ऐप के जरिए कैब बुक की. ऐप में करीब 10 मिनट का इंतजार समय दिखा. इस दौरान, कैब ड्राइवर शंकर ने छात्रा को फोन किया और बुकिंग रद्द न करने का अनुरोध किया.
छात्रा ने बताया कि शुरू में ड्राइवर का व्यवहार सामान्य लग रहा था. लेकिन जैसे ही उसने आगे की सीट पर बैठने से मना किया और पीछे की सीट पर बैठ गई, ड्राइवर का व्यवहार बदल गया. बातचीत के दौरान उसे पता चला कि छात्रा दक्षिण भारत से है. इसके बाद ड्राइवर ने बार-बार छात्रा को छूने की कोशिश की और अश्लील टिप्पणियां करना शुरू कर दिया.
स्थिति तब और बिगड़ गई जब ड्राइवर ने गाड़ी में मास्टरबेट करना शुरू कर दिया. छात्रा ने शोर मचाया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी. कुछ दूरी तय करने के बाद उसने आखिरकार कैब को दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस पर रोका.
पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
मौके का फायदा उठाकर डरी हुई छात्रा तुरंत गाड़ी से उतर गई और वहां से भाग गई. कुछ दूरी तय करने के बाद उसने अपने परिचितों को फोन किया और दोस्तों के साथ मॉरिस नगर पुलिस स्टेशन जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर ड्राइवर शंकर को गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि शंकर, 48 साल का है और मलका गंज का रहने वाला है. मॉरिस नगर पुलिस ने कैब जब्त कर ली और फोरेंसिक टीम एवं क्राइम ब्रांच की मदद से सबूत जुटाए.
पीड़िता को दी गई काउंसलिंग
इस बीच, पुलिस ने छात्रा को काउंसलिंग भी प्रदान की ताकि उसे मानसिक रूप से सहारा मिल सके. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में तुरंत शिकायत करना बेहद जरूरी है, ताकि अपराधियों को सजा मिल सके और सुरक्षा सुनिश्चित हो.