Delhi Corona Guidelines: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक में कोरोना संक्रमण बढ़ने की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों में अहम ढील दी गई है. इसके साथ ही DDMA ने मास्क लगाने को लेकर जुर्माने पर भी फैसला लिया है. अब तक दिल्ली में मास्क ना लगाए जाने पर 2 हजार रुपये जुर्माना लगता था हालांकि अब इसमें भारी कमी की गई है.

DDMA ने फैसला किया है कि अब मास्क ना लगाए जाने पर 500 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा कि स्थिति में सुधार की वजह से DDMA ने सभी प्रतिबंध हटा लिए हैं. नौकरियां ना होने की वजह से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि स्कूल 1 अप्रैल से पूरी तरह ऑफलाइन चलेंगे और मास्क ना पहनने पर जुर्माने की कीमत 500 रुपये की गई है. हालांकि सभी लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहे हैं. सरकार पर भी कड़ी निगरानी कर रही है.

मास्क, वैक्सीनेशन पर जोरदूसरी ओर DDMA ने कहा कि जब तक पॉजिटिविटी रेट 1% से कम रहेगी तभी तक यह नियमों में ढील जारी रहेगी. संक्रमण के दोबारा बढ़ने पर फिर से प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की मीटिंग में स्कूलों को खोलने का भी फैसला हुआ. बताया गया कि अगर कोरोना के मामले और कम हुए तो अप्रैल से पूरी तरह से स्कूल को खोला जा सकता है. हालांकि DDMA की बैठक में टीकाकरण, वैक्सीनेशन, सर्विलांस और मास्क पर जोर दिया गया है. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू भी खत्म कर दिया गया है.

दिल्ली में फिलहाल 2276 केस एक्टिववहीं दिल्ली में कोरोना के हाल की बात करें तो केंद्र शासित प्रदेश में अब तक कोरोना को 18 लाख 58 हजार 154 मामले पाए जा चुके हैं जिसमें से 18 लाख 29 हजार 763 लोग ठीक हुए और 26 हजार 115 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में फिलहाल 2276 केस एक्टिव हैं.

बताया गया कि अब तक टीकों की  3 करोड़ 11 लाख 80 हजार 761 खुराक दी जा चुकी है.

यह भी पढ़ें:

Delhi Covid 19 Restrictions: दिल्ली में सोमवार से नाईट कर्फ्यू सहित सभी कोरोना पाबंदियां होंगी खत्म, DDMA मीटिंग में हुआ फैसला

Delhi News: दिल्ली के इस रास्ते की हो रही मरम्मत, घर से निकलने से पहले जान लें, नहीं तो झेलनी पड़ेगी परेशानी