Delhi News: दिल्ली में अप्रैल और मई में हुई बेमौसम बारिश की वजह से स्वास्थ्य से संबंधित नई समस्या उठ खड़ी हुई है. इस बाबत एमसीडी के एक अधिकारी ने कहा है कि इस साल मलेरिया और डेंगू के मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है. स्वाास्थ्य विभाग के अधिकारी इस हालात के लिए बेमौसम बारिश को जिम्मेदार मान रहे हैं. 


दरअसल, दिल्ली में अप्रैल और मई 2023 में भारी बारिश के बीच मलेरिया और डेंगू के मामलों की संख्या भी बढ़ी है. शहर में इस साल मलेरिया के 34 मामले दर्ज किए गए हैं, जो पिछले छह वर्षों में जून तक दूसरा सबसे बड़ा मामला है. इसी अवधि के दौरान देश की राजधानी दिल्ली में 2019 और 2020 में मलेरिया के 31 मामले, 2021 में आठ मामले और 2022 में 22 मामले दर्ज किए गए. इसी तरह डेंगू के मामलों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. डेंगू पिछले पांच वर्षों में दूसरे स्थान पर है. राजधानी में इस साल अब तक डेंगू के 98 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि पिछले साल 133, 2021 में 32 और 2020 में 20 मामले सामने आए थे.


मई में 262% ज्यादा बारिश


बता दें कि मॉनसून के बाद के महीनों में वेक्टर जनित बीमारियों के मामलों में आमतौर पर बढ़ोतरी देखी जाती है. अक्टूबर और नवंबर में हर साल सबसे ज्यादा मामले देखे जाते हैं. भारी बारिश और जलभराव मच्छरों के लिए आदर्श प्रजनन स्थिति पैदा करते हैं. गर्म मौसम के बाद बारिश होने पर मच्छर तेजी से बढ़ते हैं.  अप्रैल और मई बारिश की वजह से इस बार ये स्थिति जून में उभरकर सामने आ गई है. एमसीडी के एक अधिकारी के मुताबिक इस साल मामलों की संख्या में वृद्धि के लिए मई की शुरुआत में हुई बेमौसम बारिश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. दिल्ली में मई में 111 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो महीने के सामान्य 30.7 मिलीमीटर से 262% अधिक है. मार्च, अप्रैल और मई में शहर में सामान्य से अधिक बारिश हुई, प्री-मॉनसून सीजन में 184.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह 64.4 मिलीमीटर के सामान्य से 186% अधिक है.


बेमौसम बारिश में पश्चिम विक्षोभ जिम्मेदार


भारत मौसम विभाग के वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार बेमौसम बारिश की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ का लगातार आना है. उत्तर पश्चिमी भारत में वर्तमान वर्षा पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हरियाणा और उत्तरपूर्वी राजस्थान में इससे जुड़े एक चक्रवाती तूफान के कारण हुई है. 


ये भी पढ़ें: Delhi New Flyover: दिल्ली सरकार का फैसला, शिवाजी मार्ग के 2KM लंबे स्ट्रेच पर बनेगा फ्लाईओवर