दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने दिवाली से पहले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. ISIS से जुड़े दो संदिग्ध ऑपरेटिव जो साउथ दिल्ली के भीड़भाड़ वाले मॉल औरपब्लिक पार्क में धमाका करने की योजना बना रहे थे उनको फिलहाल गिरफ्तार किया गया. एक आतंकी को दिल्ली के सादिक नगर से गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दूसरे आतंकी को भोपाल से गिरफ्तार किया है.

Continues below advertisement

दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारियों में सामने आया कि ये दोनों आतंकवादी सीरिया और तुर्की बॉर्डर पर मौजूद ISIS हैंडलर के संपर्क में थे. इनके पास से आईईडी बनाने का मटेरियल, टाइमर बनाने की वीडियो, लैपटॉप और ISIS से जुड़े कई वीडियो बरामद हुए हैं. इंस्टाग्राम आईडी के जरिए वे विदेशी संपर्कों से जुड़े रहते थे और आतंक फैलाने की योजना साझा कर रहे थे.

Continues below advertisement

आतंकियों के निशाने पर थे दिल्ली के बड़े बाजार 

दिल्ली पुलिस के मुतबिक पहली गिरफ्तारी 16 अक्टूबर को दिल्ली से हुई . जबकि भोपाल निवासी दूसरे आरोपी को 21 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया. यूपी एटीएस पहले भी भोपाल वाले अदनान को पकड़ चुकी है. पूछताछ में पता चला कि ये लोग भारत में ISIS का काम कर रहे थे और दिल्ली में कई मीटिंग कर चुके थे.

साउथ दिल्ली के मॉल में की थी रेकी

पुलिस के मुताबिक, दोनों आतंकियों ने साउथ दिल्ली के मॉल और पब्लिक पार्क की रेकी कर ली थी और उन्होंने कई जगहों की तस्वीरें भी ली थीं. उनके पास एक घड़ी मिली, जिसका इस्तेमाल टाइमर के तौर पर करने की तैयारी थी.

दिल्ली पुलिस की मामले में जांच जारी 

दिल्ली पुलिस के मुतबिक, दिवाली पर धमाका करने की योजना को समय रहते पकड़ लिया गया. जांच में कई और संदिग्धों की पहचान हुई है और उनसे पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि कुछ और संदिग्धों की तलाश की जा रही है.