Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में त्योहारी सीजन होने के बावजूद लोगों को महंगाई को बड़ा झटका लगा है. देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने गैस सिलेंडर ( LPG cylinder ) की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. 1 अक्टूबर से 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी ( LPG cylinder Price increase) हुई है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर के दाम बढ़कर 1731.50 रुपये पर पहुंच गए है. 1 सितंबर 2023 को तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की कटौती की थी. उसके बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1522.50 रुपये हो गए थे. 


दरअसल, 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर कमर्शियल गैस सिलेंडर के तहत आता है. आज से आईओसीएल ने 200 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा कीमतें बढ़ी हैं. आज दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 209 रुपये बढ़कर 1731.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में 203.5 रुपये की बढ़ोतरी के बाद कीमत आज से 1839.50 रुपये हो गई है. मुंबई में 202 रुपये की कटौती के बाद गैस सिलेंडर की कीमत 1684 रुपये हो गई है. जबकि चेन्नई में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 203 रुपये बढ़कर 1898 रुपये हो गई है.


घरेलू गैस सिलेंडरों में कोई बढ़ोतरी नहीं


बता दें कि देश के महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली सहित देश के महानगरों में लोगों को अभी भी उतनी ही रकम चुकानी होगी, जितनी वे सितंबर महीने में चुका रहे थे। 30 अगस्त को केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती की थी. इसके बाद से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. जानकारों के मुताबिक नवंबर महीने में गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती होने की संभावना है. 


यह भी पढ़ें: MCD Sanitation Campaign: छुट्टी के दिन भी MCD के सभी स्कूल आज खुले रहेंगे, जाने क्या है वजह