Delhi Lok Sabha Election Voting Highlights: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, 54.32 फीसदी मतदान
Delhi Lok Sabha Voting: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी मतदान खत्म हो गया है. यहां बीजेपी का मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से है.

Background
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. दिल्ली में 1.52 करोड़ मतदाता हैं. वहीं, इस बार फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या में भी वृद्धि हुई है. राजनीतिक पार्टियां का ध्यान भी मतदान केंद्रों पर है जो कि अपने बूथ एजेंट के जरिए लोकतंत्र के महापर्व पर नजर रखे हुए हैं. चुनाव आयोग के नियमों के तहत प्रत्याशियों ने पोलिंग स्टेशन पर एक एजेंट और दो रिलीवर नियुक्त किया है.
राजधानी दिल्ली में सात लोकसभा सीट उत्तर-पूर्व दिल्ली, पूर्व दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, नई दिल्ली और चांदनी चौक है. यहां बीजेपी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है जिसका तीन सीटों पर कांग्रेस और चार सीटों पर आम आदमी पार्टी से सीधा मुकाबला है.
- उत्तर पूर्व दिल्ली पर मनोज तिवारी (बीजेपी) और कन्हैया कुमार (कांग्रेस)
- उत्तर पश्चिमी दिल्ली पर उदित राज (कांग्रेस) और योगेंद्र चंदौलिया (बीजेपी)
- पूर्वी दिल्ली पर हर्ष मल्होत्रा (बीजेपी) और कुलदीप कुमार (आप)
- नई दिल्ली पर बांसुरी स्वराज (बीजेपी) और सोमनाथ भारती (आप)
- दक्षिणी दिल्ली पर रामवीर सिंह बिधुड़ी (बीजेपी) और सही राम पहलवान (आप)
- पश्चिमी दिल्ली पर कमलजीत सहरावत (बीजेपी) और महाबल मिश्रा (आप)
- चांदनी चौक पर प्रवीण खंडेलवाल (बीजेपी) और जय प्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस)
दिल्ली में बढ़ गए फर्स्ट टाइम वोटर्स
मतदाताओं की संख्या की बात करें तो इस बार फर्स्ट टाइम वोटर्स की संख्या में इजाफा हुआ है. 2.52 लाख मतदाता दिल्ली में पहली बार वोट करेंगे. 1.52 करोड़ मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 82,12,794, महिला मतदाताओं की संख्या 69,87.914 और थर्ड जेंडर की संख्या 1228 है.
चुनाव आयोग की पुख्ता तैयारी
जहां तक तैयारियों की बात की जाए तो निर्वाचन आयोग ने राजधानी में कुल 2,627 स्थानों पर 13,637 पोलिंग बूथ बनाए हैं. इनमें से 429 संवेदनशील घोषित किया गया है. वेटिंग एरिया में शेड, कूलर, पंखों और पानी का इंतजाम किया गया है. बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए खास व्यवस्था की गई है. दोनों को पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी गई है तो वहीं मतदान केंद्र पहुंचने के लिए रैंप बनाए गए हैं और व्हीलचेयर की भी व्यवस्था की गई है.
चुनाव के लिए एक लाख मतदान कर्मियों को लगाया गया है जबकि सुरक्षा की भी व्यापक व्यवस्था की गई है. दिल्ली पुलिस के अलावा, अर्धसैनिक बल और होम गार्ड की ड्यूटी लगाई गई है. सीएपीएफ की 46 कंपनियां, 19000 होम गार्ड और दिल्ली पुलिस के 33000 कर्मचारी तैनात किए गए हैं. ड्रोन और सीसीटीवी के जरिए मतदान केंद्रों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढे़ं- Lok Sabha Elections: दिल्ली में वोटिंग से पहले कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने की PM मोदी की तारीफ, जानें क्या कहा?
Delhi Lok Sabha Election Voting Live: दिल्ली में खत्म हुई वोटिंग
दिल्ली में शाम छह बजे तक
चांदनी चौक- 53.27 फीसदी
ईस्ट दिल्ली- 54.34 फीसदी
नई दिल्ली- 51.05 फीसदी
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली- 58.30 फीसदी
नॉर्थ वेस्ट दिल्ली- 53.81 फीसदी
साउथ दिल्ली- 52.83 फीसदी
वेस्ट दिल्ली- 54.89 फीसदी
Delhi Election Polling Live: दिल्ली में 5 बजे तक कहां कितना मतदान?
चुनाव आयोग के मुताबिक पांच बजे तक दिल्ली की चांदनी चौक सीट पर 53.27 फीसदी, पूर्वी दिल्ली में 53.69 प्रतिशत, नई दिल्ली सीट पर 50.44 फीसदी, उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट पर 57.97 प्रतिशत, उत्तर पश्चिमी सीट पर 53.17 प्रतिशत वोटिंग, दक्षिण दिल्ली सीट पर 81.84 फीसदी और पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर 54.15 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















