सभी विभागों को भेजे गए हीट एक्शन प्लानदिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल की व्यवस्था करने की होगी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए हैं. डिस्पेंसरी और अस्पतालों पर निगरानी रखने, यातायात पुलिस कर्मियों के लिए भी शेड और पानी की प्रबंध करने का सुझाव दिया गया है. इस कार्य योजना को क्रियान्वित करने में दिल्ली जल बोर्ड, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग एवं स्थानीय निकायों की भूमिका अहम होगी.
डीडीएमए के अधिकारी के मुताबिक अधिक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए हीट एक्शन प्लान से जुड़ी कार्य योजना सभी संबंधित विभागों को भेज दी गई है. अब जल्द ही उनसे इसके क्रियान्वयन की रिपोर्ट मांगी जाएगी.
एनजीओ से ली जाएगी मददइसके अलावा एनजीओ और सामुदायिक संगठनों से भी मतदाताओं के लिए पीने के पानी और छाछ की व्यवस्था करने को कहा गया है. वहीं, निजी बिजली कंपनियों को मतदान के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिला प्रशासन से कहा गया है कि वे जन-जागरूकता अभियान चला कर मतदाताओं को बताएं कि मतदान के दौरान वे किन बातों का ख्याल रखें.