Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) ने दिल्ली राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (DSCDRC) में 37 अतिरिक्त पदों के भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसमें डिप्टी रजिस्ट्रार का एक पद, 3 सेक्शन अधिकारी, 6 असिस्टेंट सेक्शन अधिकारी, 6 सीनियर असिस्टेंट, 12 जूनियर असिस्टेंट, 3 पीएस, 1 स्टेनो और 5 एमटीएस (आउटसोर्स आधार पर भरे जाने वाले) पद शामिल हैं.


इसके साथ ही दिल्ली पुलिस में कॉन्सटेबल पद पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होंगे. इस संबंध में जानकारी बहुत पहले दी गई थी, लेकिन अब कुछ ही दिनों में रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने वाला है. ऐसे में वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों वे लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें दिल्ली पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – delhipolice.gov.in.






भरे जाएंगे इतने पद


इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट संबंधित योग्यता रखता हो, इसकी जानकारी हम आगे देंगे. जहां तक वैकेंसी डिटेल की बात है तो इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 7547 पद भरे जाएंगे. इनमें से 5056 पद पुरुषों के लिए और 2491 पद महिलाओं के लिए हैं. बता दें कि, इस वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू होंगे 1 सितंबर 2023 से. वहीं फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 30 सितंबर 2023. 


जानें कितनी होगी फीस


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगरी और महिला उम्मीदवारों को शुल्क नहीं देना है. सेलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेजरमेंट टेस्ट आदि पास करने के बाद होगा. सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को महीने के 21700 रुपये से लेकर 69100 रुपये तक सैलरी मिलेगी. 


यह भी पढ़ें:  Kapil Sibal News: कपिल सिब्बल ने फिर साधा पीएम मोदी पर निशाना, पूछा- अच्छे दिन कहां हैं, भूल गए?