Delhi CAG Report News: दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का सत्र शुरू हो गया है. शुक्रवार (28 फरवरी) को विधानसभा में दूसरी कैग रिपोर्ट पेश की गई. ये रिपोर्ट हेल्थ सेक्टर को लेकर है. इसके पहले मंगलवार को शराब नीति पर रिपोर्ट पेश की गई थी. कैग रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद इसपर विवाद लगातार गहराता जा रहा है. इस बीच कैग रिपोर्ट मामले पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना की प्रतिक्रिया सामने आई है.
वीके सक्सेना ने कहा, "कैग रिपोर्ट का मामला विधानसभा के अंदर है. अभी हम इस पर कुछ नहीं बोलेंगे. अब दिल्ली में निजाम बदला है और सारी चीजें अच्छे से हो रही है. मेरा सपना दिल्ली को फूलों का शहर बनाना है. आने वाले समय में दिल्ली में आपको बहुत बड़ा बदलाव दिखेगा. हम दिल्ली को खूबसूरत बना रहे हैं. दिल्ली को सुंदर बनाना हमारे प्रधानमंत्री का भी सपना है. अभी होम मिनिस्टर ने मीटिंग ली है, हम लोग उस पर अमल करेंगे."
BJP ने बोला AAP पर हमलादिल्ली विधानसभा में पेश की गई सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, "14 सीएजी रिपोर्ट जारी की जाएंगी और यह दूसरी रिपोर्ट है. कोई भी महकमा ऐसा नहीं है जहां भ्रष्टाचार नहीं हुआ हो. अब ये सामने आ रहा है, क्योंकि सीएजी जो रिपोर्ट देती है वो किसी की मानती नहीं है."
AAP नेता ने क्या कहा?आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने कैग रिपोर्ट पर कहा, "यह एक सामान्य प्रक्रिया है. हालांकि, बीजेपी की आदत है कि वे हर बात का नैरेटिव सेट कर देती है. कैग रिपोर्ट को पेश होना ही था. हमारी पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सभी औपचारिकताओं को पूरा कर दिया था और उन्होंने अध्यक्ष को कैग की रिपोर्ट सौंप दी थी"
बता दें 5 फरवरी 2025 को हुए विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद दिल्ली में बीजेपी की नई सरकार बनी है. रेखा गुप्ता को सीएम बनाया गया है. चुनाव में बीजेपी को कुल 48 सीटों पर जीत मिली थी. जबकि आम आदमी पार्टी को कुल 22 सीटों पर जीत हासिल हुई थी.