Delhi Traffic Planning: दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने बीते दिन दिल्ली की सड़कों पर ट्रैफिक को कम करने के लिए बनाए गए एक प्लान की रिव्यू मीटिंग ली. यह मीटिंग पिछले 1 साल में दिल्ली सरकार द्वारा 29 सड़कों की 34 जगहों पर ट्रैफिक को कम करने के लिए किए गए काम को लेकर थी. अधिकारियों के मुताबिक राज्यपाल को उन कामों के बारे में जानकारी दी गई जिनको लेकर बीते साल फरवरी में मीटिंग हुई थी. बता दें कि उपराज्यपाल अनिल बैजल ट्रैफिक कॉरिडोर के बचे हुए काम को पूरा कर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए सभी को निर्देशित कर रहे हैं.


दिल्ली सरकार ने 77 रोड सेक्शन को चिन्हित किया था, जिन्हें 3 भागों में बांटा गया था और इन्हीं जगहों पर अलग-अलग काम किए जाने हैं. इसमें सबसे जरूरी काम था सड़क पर आने वाली बाधाओं, जैसे पेड़, धार्मिक संरचनाओं आदि को हटाना ताकि ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक से चलाया जा सके. 


सरकार ने बनाए फुटओवर ब्रिज


सरकार का मानना है इन कामों के पूरा होने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू हो सकेगी, साथ ही वह प्रदूषण में भी कमी आएगी. उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा दी गई ली गई मीटिंग में अधिकारियों ने 34 कामों को पूरा करने की बारे में जानकारी दी, जिसमें झुग्गियों को हटाना धार्मिक संरचना को हटाना, पेड़ों और जो भी बाधा बनने वाली संरचना है उनको हटाना शामिल था. इस दौरान सरकार ने पैदल यात्रियों के लिए ब्रिज भी बनाया.


यह भी पढ़ें-


Delhi Metro Skywalk: दिल्ली मेट्रो कल से यात्रियों को देने जा रही है ये खास सुविधा, एयरपोर्ट जाने में होगी आसानी


Russia Ukraine War: दिल्ली के हरजोत सिंह यूक्रेन में गोली लगने से घायल, परिजनों ने सरकार से लगाई वापसी की गुहार