Delhi News: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में रविवार (16 मार्च) की शाम सीवर की सफाई करने उतरे तीन मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आ गए. इनमें से एक मजदूर ने एम्स में दम तोड़ दिया, जबकि एक मजदूर का इलाज जारी है.

शोर मचने पर पास के दफ्तर के एक सुरक्षा गार्ड ने एक मजदूर शिवदास को सकुशल बाहर निकाल लिया. दमकल विभाग को शाम करीब पौने छह बजे इस घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने अंदर फंसे बाकी दोनों मजदूरों को बाहर निकाला.

एक मजदूर ने अस्पताल में तोड़ा दमबाद में इन मजदूरों को एम्स पहुंचाया गया, जहां एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया है जबकि दूसरा मजदूर अस्पताल में भर्ती है. मृतक की शिनाख्त पंतलाल चंदर के रूप में हुई है, जबकि रामकिशन का इलाज जारी है.

वहीं एक अन्य मामले में उत्तर-पश्चिम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके के एक निजी अस्पताल में 20 वर्षीय एक युवती की मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिवार ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाया और इलाज के खर्च को लेकर विवाद पैदा हो गया.  

पुलिस के बयान के अनुसार मृतक महिला की पहचान त्रिनगर निवासी मनस्वी के रूप में हुई है. बयान के अनुसार उसे 10 मार्च को बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. छह दिनों तक इलाज चलने के बावजूद 16 मार्च को उसकी मौत हो गई. परिवार की शिकायत के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बयान में शिकायतकर्ता के हवाले से बताया गया है कि परिवार ने उसके इलाज के लिए 18 लाख रुपये का भुगतान किया. परिजनों का दावा है कि उसे पर्याप्त चिकित्सा देखभाल नहीं मिली.

 

ये भी पढ़ें

Delhi: बंदूक की नोक पर कारोबारी से लूटे थे 6.23 लाख रुपये, गोकलपुरी पुलिस ने 4 बदमाशों को दबोचा